अश्लील वीडियो और फोटो बना 4 महीनों से नाबालिग को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म व पैसों की मांग का आरोपी 24 घंटो में पंजाब से गिरफ्तार
जयपुर । चुरू जिले की तारानगर पुलिस ने नाबालिग बालिका के दुष्कर्मी को पंजाब के बुढलाडा मानसा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। चुरू एसपी श्रीमती तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी श्योकरण (21) श्रीगंगानगर जिले के सुरतगढ इलाके के ऐटा गांव का रहने वाला है जो रिश्ते में पीड़िता का भाई लगता है।
20 दिसम्बर को पीड़िता के पिता द्वारा थाना तारानगर में दी गई रिपोर्ट के अनुसार वह काम के सिलसिले में सीकर के रामगढ शेखावाटी क्षेत्र में परिवार के साथ रहता था। 4 अगस्त,2019 को परिवार में उसका भानजा श्योकरण घर आया व 4-5 दिन काम के लिए रुकने को कहा। इस दरमियान श्योकरण ने उसकी 17 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म कर अश्लील फोटो व विडियो अपने मोबाईल मे बना लिया।
अश्लील फोटो व विडियो का भय दिखाकर आरोपी उसकी बेटी के साथ बलात्कार करता व रुप्ाये की मांग करने लगा। डर के मारे लडकी ने 10 हजार रुप्ाये ईमित्र से उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। रामगढ़ से पैतृक गांव तारानगर आकर रहने के बाद श्योकरण 13 अगस्त,2019 को उसके घर पर आकर रुका व लडकी को भय दिखाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया व उसे ब्लैकमैल करने लगा। ब्लेकमेल कर पैसो की मांग व ज्यादती बढती देखकर लडकी ने यह सब बाते 20 दिसम्बर,2019 को अपने पिता को बताई। जिस पर पुलिस थाना तारानगर में मुल्जिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये एसपी श्रीमती तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार एएसपी राजगढ व सीओ राजगढ के सुपरविजन में एसएचओ श्री राधेष्याम व थाना तारानगर से एक विशेष टीम गठित की गई थी।
जयपुर । चुरू जिले की तारानगर पुलिस ने नाबालिग बालिका के दुष्कर्मी को पंजाब के बुढलाडा मानसा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। चुरू एसपी श्रीमती तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी श्योकरण (21) श्रीगंगानगर जिले के सुरतगढ इलाके के ऐटा गांव का रहने वाला है जो रिश्ते में पीड़िता का भाई लगता है।
20 दिसम्बर को पीड़िता के पिता द्वारा थाना तारानगर में दी गई रिपोर्ट के अनुसार वह काम के सिलसिले में सीकर के रामगढ शेखावाटी क्षेत्र में परिवार के साथ रहता था। 4 अगस्त,2019 को परिवार में उसका भानजा श्योकरण घर आया व 4-5 दिन काम के लिए रुकने को कहा। इस दरमियान श्योकरण ने उसकी 17 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म कर अश्लील फोटो व विडियो अपने मोबाईल मे बना लिया।
अश्लील फोटो व विडियो का भय दिखाकर आरोपी उसकी बेटी के साथ बलात्कार करता व रुप्ाये की मांग करने लगा। डर के मारे लडकी ने 10 हजार रुप्ाये ईमित्र से उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। रामगढ़ से पैतृक गांव तारानगर आकर रहने के बाद श्योकरण 13 अगस्त,2019 को उसके घर पर आकर रुका व लडकी को भय दिखाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया व उसे ब्लैकमैल करने लगा। ब्लेकमेल कर पैसो की मांग व ज्यादती बढती देखकर लडकी ने यह सब बाते 20 दिसम्बर,2019 को अपने पिता को बताई। जिस पर पुलिस थाना तारानगर में मुल्जिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये एसपी श्रीमती तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार एएसपी राजगढ व सीओ राजगढ के सुपरविजन में एसएचओ श्री राधेष्याम व थाना तारानगर से एक विशेष टीम गठित की गई थी।
0 Comments