उदयपुर ने पाली को हराया ।
राजसमंद: 23 दिसम्बर :पवन वैष्णव:
अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद् के तत्वावधान में बालकृष्ण स्टेडियम में चल रही वैष्णव प्रिमियर लीग राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोचक मुकाबले देखने को मिले। वैष्णव युवा परिषद् के अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने बताया कि महादेव क्लब उदयपुर ने लव बोय पाली, वैष्णव इलेवन राजसमंद ने मारुति नन्दन क्लब तासोल को, बालाजी क्लब रेलमगरा ने लोहानगढ़ को, श्रीनाथ क्लब नाथद्वारा ने लगान ओल स्टार आमेट को, बजरंग क्लब उदयपुर ने छोगाला श्याम देवगढ़ को पराजित किया।
नाथद्वारा के पवन वैष्णव ने नो छक्के लगाते 74 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान संयोजक भरत वैष्णव पासली, संरक्षक मुकेश वैष्णव, लोकेश वैष्णव निजरना,पुष्कर वैष्णव संथाना,नारायण वैष्णव बामनटुकडा, बबलू वैष्णव इन्दौर,गणेश वैष्णव लवाणा, चेतन वैष्णव, नवनिर्माण सेना जिलाध्यक्ष विनय वैष्णव, शम्भू वैष्णव,श्रवण वैष्णव जेतपुरा, यश वैष्णव चारभुजा, महेंद्र वैष्णव सरदारगढ सहित परिषद् के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वैष्णव इलेवन राजसमंद की धमाकेदार जीत के बाद टीम खिलाड़ी व कोच मुकेश वैष्णव।
राजसमंद: 23 दिसम्बर :पवन वैष्णव:
अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद् के तत्वावधान में बालकृष्ण स्टेडियम में चल रही वैष्णव प्रिमियर लीग राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोचक मुकाबले देखने को मिले। वैष्णव युवा परिषद् के अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने बताया कि महादेव क्लब उदयपुर ने लव बोय पाली, वैष्णव इलेवन राजसमंद ने मारुति नन्दन क्लब तासोल को, बालाजी क्लब रेलमगरा ने लोहानगढ़ को, श्रीनाथ क्लब नाथद्वारा ने लगान ओल स्टार आमेट को, बजरंग क्लब उदयपुर ने छोगाला श्याम देवगढ़ को पराजित किया।
नाथद्वारा के पवन वैष्णव ने नो छक्के लगाते 74 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान संयोजक भरत वैष्णव पासली, संरक्षक मुकेश वैष्णव, लोकेश वैष्णव निजरना,पुष्कर वैष्णव संथाना,नारायण वैष्णव बामनटुकडा, बबलू वैष्णव इन्दौर,गणेश वैष्णव लवाणा, चेतन वैष्णव, नवनिर्माण सेना जिलाध्यक्ष विनय वैष्णव, शम्भू वैष्णव,श्रवण वैष्णव जेतपुरा, यश वैष्णव चारभुजा, महेंद्र वैष्णव सरदारगढ सहित परिषद् के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वैष्णव इलेवन राजसमंद की धमाकेदार जीत के बाद टीम खिलाड़ी व कोच मुकेश वैष्णव।
0 Comments