गुरुग्राम/दिल्ली : टीम अजेयभारत : गरीबों की मदद करके हर आदमी के दिल को सुकून मिलता है। जीवों पर दया करने वाले पर भगवान भी खुश होते है यदि मेरे और मेरी तरह के लोगो के हाथो थोड़ा दान देने से किसी जरूरतमंद का भला होता है तो भगवान भी खुश होते है ये विचार है साई सेवा फाउंडेशन के रवि बंसल जी के जो की पिछले काफी दिनों से शहर में रातो को जब सब सो जाते है तो अपनी टीम के साथ सड़को पर निकलते है और जो भी व्यक्ति बिना कम्बल के मिलता है उसको कम्बल ओढ़ा देते है ,अपनी नींद को ख़राब करके ये दुसरो को अच्छी नींद सुलाते है और उसमे ही सबका जीवन धन्य समझते है
गरीब और जरूरतमंदों को ठंड के इस मौसम में गर्म कम्बल बांटने के बाद हमारे साथ बात करते हुए रवि बंसल ने बताया की समाजसेवा यदि सही मायनो में करनी है तो अपनी चिंता छोड़ कर ही की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मैं सभी को यह संदेश देना चाहता हूं कि वे अपने आस-पास जिस भी गरीब और जरूरतमंद को देखे, उसकी मदद करें। या फिर हमसे संपर्क करे ,जीवों पर दया दिखाने वाले से खुश रहते है और उसकी हर राह आसान करते है। भगवान के नाम पर खर्च करने धन बढ़ता है।
कल रात को भी टीम ने सफदरजंग हॉस्पिटल और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाकर गरीबो को कम्बल बाटे, इस काम में उनका साथ दिया रवि गाँधी ,अनमोल अरोड़ा,धर्मपाल अरोड़ा ,केशव गोयल, पंकज सहगल,अचल अरोड़ा , राहुल चोपड़ा,धुर्व धमीजा ,अंकित अरोड़ा , ने दिल्ली टीम के साथ और अमित टोकस ,जितेंदर राठौर ,संजय ,आनंद दास,नरेश और रवि बंसल ने गुरुग्राम टीम के साथ मिलकर लोगो की सेवा की रवि बंसल ने अपने सभी साथियों का आभार जताया।
0 Comments