1 लाख की रिश्वत लेते थाने का दीवान व सिपाही गिरफ्तार, सीआई भी संदेह के घेरे मे

सीआई के नाम से 1 लाख की रिश्वत लेते दीवान व सिपाही गिरफ्तार, सीआई संदेह के घेरे मे
भीलवाड़ा। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो भीलवाड़ा की टीम ने आज बडी कार्यवाही करते हुए प्रतापनगर थाना प्रभारी के नाम पर 1 लाख की रिश्वत लेते दीवान व सिपाही को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। एसीबी सूत्रो के अनुसार टोंक जिले के मालपुरा निवासी शरीफ खान के खिलाफ प्रतापनगर थाने मे मुकदमा संख्या 380 चिटफंड धोखाधडी के मामले मे बचाने के एवज मे शरीफ खान के मित्र नवीन टांक निवासी मालपुरा से प्रतापनगर थाने के दीवान सहीराम और सिपाही ओमप्रकाश चौधरी ने बातचीत करते हुए कहा की प्रतापनगर थाना के सीआई चेनाराम को 3 लाख रूपये देने पडेंगे। इसकी शिकायत टांक ने एसीबी मे की और इसका सत्यापन कल हुआ, कल दीवान व सिपाही ने 2 लाख रूपये ले लिए, शेष राशि 1 लाख रूपये आज लेने थे, एसीबी की योजनानुसार टांक ने सिपाही ओमप्रकाश चौधरी को 1 लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो होटल रेडियांस से गिरफ्तार किया तथा सहीराम को प्रतापनगर थाने से गिरफ्तारकर लिया। एसीबी के एएसपी सौभाग्य सिंह के नेतृत्व मे सीआई शिव प्रकाश ने यह कार्यवाही की। एएसपी सिंह सहीराम व सिपाही ओमप्रकाश चौधरी के घर की तलाशी ले रहे है। बताया जाता है की शरीफ खान के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले की जांच स्वंय प्रतापनगर थाना प्रभारी चेनाराम चौधरी कर रहे थे। सूत्रो के अनुसार इस मामले मे जांच मे संभवतया एसीबी सीआई चेनाराम को भी आरोपी बना सकती है, यह जांच से स्पष्ट होगा लेकिन दोनो आरोपियों के बयानों से तो सीआई चेनाराम संदेह के दायरे मे है, क्योंकि शहर कोतवाली से जब सीआई चेनाराम चौधरी का तबादला प्रतापनगर थाने मे हुआ था, तब चेनाराम ने अपने सबसे निकट सहीराम का तबादला भी प्रतापनगर थाने मे करवा दिया था। ◆डीजीपी का दौरा रहा मनहूस या ?● पुलिस विभाग का मुखिया डीजीपी डाॅ भूपेन्द्र सिंह यादव का भीलवाड़ा दौरा अच्छा नही रहा। कल शनिवार से जब वह बैठक ले रहे थे तो पुराने शहर भीमगंज थाना क्षेत्र में स्थित जामा मस्जिद मे नियम विरूद्ध मीनार निर्माण को लेकर हिन्दू संगठनो ने बाजार बंद करवा दिए, पूरी पुलिस फोर्स व अधिकारी पूरी रात इसी मे उलझे रहे और आज जब वह सवेरे अपराध बैठक ले रहे थे तभी उनके महकमे का सिपाही दीवान सीआई के नाम पर रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ।

Post a Comment

0 Comments