रेवाड़ी में महाराष्ट्र निवासी चोर काबू

धनेश प्रभाकर, रेवाड़ी। 
गांव गोकलगढ़ स्थित एक घर में जुलाई माह में सेंध लगा कर नकदी व जेवरात चोरी करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान महाराष्ट्र के नंदूबाड़ा थाना के गांव गुरुकुल नगर निवासी रामकुमार के रूप में हुई है। 
बुधवार पुलिस आरोपी को कोर्ट से प्रोडेक्शन वारंट पर छह दिन के पुलिस रिमंाड पर लेकर आई है। हाल आरोपी हिसार जेल में बंद था। हिसार पुलिस द्वारा पूछताछ पर आरोपी ने गोकलगढ में की गई चोरी का खुलासा किया था। पुलिस आरोपी से चोरी किए गए जेवरात व नकदी के बारे में पूछताछ कर बरामद करने का प्रयास कर रही है। गांव गोकलगढ़ निवासी विजय कुमार ने अपनी शिकायत में कहा था कि आठ जुलाई को वह अपने घर पर ताला लगा कर ड्यूटी पर चले गए थे। उनकी पत्नी भी ड्यूटी पर गई थी।
सुबह करीब 11 बजे उनकी मां परमेश्वरी देवी घर पहुंची तो सभी ताले टूटे हुए थे तथा अलमारियों में रखा सामान बिखरा हुआ था। चोर ताले तोड़ कर 50 हजार रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए थे। सदर थाना पुलिस ने विजय कुमार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। गिरफ्तार किया गया आरोपी अपराधिक प्रवृति का है और काफी समय से ही चोरी करता आ रहा है और पहले भी कई मरतबा जेल जा चुका है। 

Post a Comment

0 Comments