गोल्डमेडलिस्ट पदक विजेता राजस्थान पुलिस की महिला कांस्टेबल ममता ढाका का शेखावाटी पहुँचने पर जगह जगह हुआ भव्य स्वागत ।
गोल्ड मैडल जीतकर आई ममता ने घर पहुँचने से पहले श्याम बाबा के दरबार में लगाई धोक ।
प्रदेश के साथ साथ शेखवाटी का नाम किया रोशन । आपको बता दे कि भारतीय टीम में शामिल किसान बेटी व राजस्थान पुलिस की महिला कांस्टेबल ममता को कबड्डी में हासिल किया था स्वर्ण पदक ।
खाटूश्यामजी, गनोडा, बाय आदि गांवो में ममता का ज़ोरदार किया गया अभिनंदन
सीकर /दांतारामगढ़ नेपाल में हुई एशियन गेम्स (सैफ) में भारत की महिला कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर सीकर जिले का नाम पूरे भारतवर्ष में रोशन करने वाली सीकर जिले के दांतारामगढ़ तहसील में गनोडा गांव की बेटी ममता देवी ढ़ाका आज सुबह खाटूश्यामजी पहुंची। जहा उसने बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर धोक लगाकर उज्जवल भविष्य की मनोकामना की। इससे पहले रींगस रोड पर स्थित तोरण द्वार पर चेयरमैन ममता मुंडोतिया, सुरेश मील, विकास सोनी, राजेंद्र कुमार ढ़ाका, सुरेंद्र गुर्जर आदि ने ममता का श्याम दुपट्टा उठाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। खाटूश्यामजी के बाद ममता अपने गांव गनोड़ा पहुंची जहां ग्रामीणों ने उसका गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया।
गोल्ड मैडल जीतकर आई ममता ने घर पहुँचने से पहले श्याम बाबा के दरबार में लगाई धोक ।
प्रदेश के साथ साथ शेखवाटी का नाम किया रोशन । आपको बता दे कि भारतीय टीम में शामिल किसान बेटी व राजस्थान पुलिस की महिला कांस्टेबल ममता को कबड्डी में हासिल किया था स्वर्ण पदक ।
खाटूश्यामजी, गनोडा, बाय आदि गांवो में ममता का ज़ोरदार किया गया अभिनंदन
सीकर /दांतारामगढ़ नेपाल में हुई एशियन गेम्स (सैफ) में भारत की महिला कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर सीकर जिले का नाम पूरे भारतवर्ष में रोशन करने वाली सीकर जिले के दांतारामगढ़ तहसील में गनोडा गांव की बेटी ममता देवी ढ़ाका आज सुबह खाटूश्यामजी पहुंची। जहा उसने बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर धोक लगाकर उज्जवल भविष्य की मनोकामना की। इससे पहले रींगस रोड पर स्थित तोरण द्वार पर चेयरमैन ममता मुंडोतिया, सुरेश मील, विकास सोनी, राजेंद्र कुमार ढ़ाका, सुरेंद्र गुर्जर आदि ने ममता का श्याम दुपट्टा उठाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। खाटूश्यामजी के बाद ममता अपने गांव गनोड़ा पहुंची जहां ग्रामीणों ने उसका गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया।
0 Comments