राजसमन्द कुवारिया (पवन वैष्णव ) भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय राजसमन्द के अग्रणी विकास अधिकारी श्री बी आर वैष्णव ने बताया कि हमें ख़ुशी और गर्व की अनुभूति हो रही कि लगातार दूसरी बार आपके अपने जीवन बीमा सलाहकार श्री भगवतीलाल रेबारी ने प्रतिवर्ष USA में आयोजित होने वाले लाइफ इंस्योरेंस एडवाइजरस के अंतरराष्ट्रीय MDRT Meet 2020 में भाग लेने की पात्रता अर्जित की है। इस अवसर पर कार्यालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अभिकर्ताओं की उपस्थिति में शाखा प्रबंधक श्री राकेश जी राजोरा व सहायक शाखा प्रबंधक श्री राजेश रेगर ने श्री भगवतीलाल रेबारी को साफा व माला पहना कर, पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया एवं हार्दिक बधाइयां प्रेषित की।
राजसमन्द क्षेत्र से इस विश्व विख्यात अभिकर्ता सम्मेलन की पात्रता हासिल करने वाले इस वर्ष के प्रथम MDRT बनने का गौरव प्राप्त करने वाले श्री भगवतीलाल रेबारी, इस उपलब्धि का श्रेय अपने सभी पालिसीधारकों, संभावित ग्राहकों को देते है। उनके प्रेरक, गुरु व विकास अधिकारी श्री बी आर वैष्णव ने श्री भगवतीलाल रेबारी की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित प्रबुद्ध जनों का मुंह मीठा करवाया।गजपुर पंचायत के गांव थोरिया के सामान्य ग्रामीण परिवार से श्री भगवतीलाल रेबारी हंसमुख, विनम्र व मिलनसार युवक है, उनके अनुसार इस सफलता के प्रेरणा स्त्रोत उनके परिजन, गुरु, सभी इष्ट मित्र व शुभचिंतक है। अत्यन्त सादगी के साथ अपनी इस अभूतपूर्व सफलता को अपने सभी पॉलिसीधारको को समर्पित करते हुए वह इस जीवन दर्शन में विश्वास रखते है कि जिंदगी की असली उड़ान बाकी है,जिंदगी के कई इम्तिहान अभी बाकी है अभी तो नापी है मुठ्ठी भर जमीन ,अभी तो आसमां अभी बाकी है।।_
3 Comments