एमजीएस 1: मृतक का शव।
सीने में गोलियां मारकर की गई हत्या
धनेश प्रभाकर, रेवाड़ी/महेंद्रगढ़।
महेन्द्रगढ़ जिले के गांव झगड़ौली की नहर के पास अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। खास बात यह है कि इसकी हत्या हुई है और हत्यारों ने मृतक की एक आंख और सीने में गोलियां मारी हैं। इस हत्या की वजह क्या है, यह तो देर शाम तक मालुम नहीं हो पाई मगर इस हत्या ने जिला महेन्द्रगढ़ और रेवाड़ी पुलिस को सजग कर दिया है। करीब 34 वर्षीय मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।
प्रदेश में हत्या और बढ़ती यौन शोषण की वारदातों से लोगों के मन में डर का माहौल बना हुआ है। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व जिला रेवाड़ी के कस्बा धारूहेड़ा के नंदरामपुर बास रोड पर राम नगर के पास राजस्थान की एक युवती की चार गोलियां मारकर हत्या करने के बाद उसके शव को फैंक दिया गया था। अब जिला महेन्द्रगढ़ में युवक की हत्या की वारदात प्रकाश में आने के बाद महेन्द्रगढ़ पुलिस भी सजग हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर शवगृह में भिजवा दिया है।
----------------
धनेश प्रभाकर, रेवाड़ी।
0 Comments