गौमाता की सुरक्षा के लिए सकारात्मक पहल
(प्रदीप सैनी सवांदाता) एक सौ गौमाताओ के बांधे जायेगे रेडियम बैल्ट । ओम गौ सेवा केंद्र दांता के युवा गौ भक्तों ने की शुरुआत
दांतारामगढ़-रात्रि में गौमाताओ का एक्सीडेंट नहीं हो उसके लिए ओम गो सेवा केंद्र दांता के युवा गौ भक्तों द्वारा गायों की सुरक्षा के लिए सकारात्मक पहल करते हुए आवारा गौमाताओ के रेडियम बेल्ट बांधे गए हैं। 50 रेडियम बैल्ट भरत भाई ने अपनी बिटिया के जन्मदिन पर बांटे एवं दुर्गेश प्रिंट वाले ने 50 बैल्ट अपनी माताजी की पुण्यतिथि पर आवारा गौमाताओ के बंधवाये। रेडियम बांधने वालों में भरतभाई , कैलाश चैजारा, बाबूलाल सैनी, कृष्ण कुमावत, महिपाल कुमावत, मोहित सैनी सहित ओम गौ सेवा केन्द्र के सभी गौ भक्त मौजूद रहे।
(प्रदीप सैनी सवांदाता) एक सौ गौमाताओ के बांधे जायेगे रेडियम बैल्ट । ओम गौ सेवा केंद्र दांता के युवा गौ भक्तों ने की शुरुआत
दांतारामगढ़-रात्रि में गौमाताओ का एक्सीडेंट नहीं हो उसके लिए ओम गो सेवा केंद्र दांता के युवा गौ भक्तों द्वारा गायों की सुरक्षा के लिए सकारात्मक पहल करते हुए आवारा गौमाताओ के रेडियम बेल्ट बांधे गए हैं। 50 रेडियम बैल्ट भरत भाई ने अपनी बिटिया के जन्मदिन पर बांटे एवं दुर्गेश प्रिंट वाले ने 50 बैल्ट अपनी माताजी की पुण्यतिथि पर आवारा गौमाताओ के बंधवाये। रेडियम बांधने वालों में भरतभाई , कैलाश चैजारा, बाबूलाल सैनी, कृष्ण कुमावत, महिपाल कुमावत, मोहित सैनी सहित ओम गौ सेवा केन्द्र के सभी गौ भक्त मौजूद रहे।
0 Comments