गुरूग्राम:टीम अजेयभारत:आज एच॰ई॰टी॰आर॰आई॰ मैं बिजली अधिकारी श्री के सी अग्रवाल सी इ और अमित गोयल एस इ सर्किल 1, जोगिन्दर हूडा एस इ सर्किल 2 के साथ जाफरा वाइस चेयरमेन श्री बी॰डी॰ पाहुजा की अध्यक्षता मैं मीटिंग हुई और श्री के सी अग्रवाल सी इ को फूलों का बुका देकर जाफरा की टीम की तरफ से बधाई दी गई जोकि चोपड़ा जी की जगह आयें हैं।और मीटिंग मैं गुडगाँव मैं बिजली विभाग मैं हो रहे विकास कार्यो पर चर्चा हुई और जो समस्या आ रही है। उन पर बात हुई। जाफरा कोर टीम के सदस्यों ने अपनी अपनी बात रखी। श्री बी॰डी॰ पाहुजा वाईस चेयरमैन जाफरा ने कहा की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम को जल्दी पूरा किया जाये जिससे आये दिन कोई न कोई शहर मैं घटना हो जाती है। कहीं केबल फैली हुई हैं कही गढ़े हो रहे हैं जिससे सभी को परेशानी हो रही है। दिनेश वशिष्ठ प्रेजिडेंट आर डब्लूए सेक्टर 3 ,5 और 6 ने बताया की रेसिडेंट्स को बिजली का बिल दो तीन दिन पहले ही मिलता जिससे कई बार बिल भरना मिस हो जाता और जुर्माना लग जाता है।
जिससे रेसिडेंट्स को हर बार परेशानी आती। बिजली बिल कम से कम 10 दिन पहले मिलने चाहिए। शेर सिंह ने कहा की जहाँ बिजली का लोड ज्यादा है वह नये ट्रांसफर्मर लगने चाहिए। आर के जैन ने कहा की सभी ट्रांसफर के बहार सुरक्षा के लिए जाली लगी होनी चाहिए जैसे दिल्ली मैं लगती है। जिससे कोई अप्रिय घटना न घट जाये। के एस सन्धू जनरल सेक्ट्री ने बताया की बिजली कर्मचारी पेड़ काटकर रोड पर ही छोड़ जाते हैं इनको साथ साथ उठाया जाए। मेजर एस एन यादव ने कहा की मीटर रीडर सही से रीडिंग नहीं लेते और अंदाजे से बिल बनाकर भेज देते हैं इसकी शिकायत कई बार की गई और अभी भी ऐसा हो रहा है।
किशोर अस्थाना जी ने कहा की जहाँ पेड़ जयादा हो वहाँ केबल डाली जाये जिससे पेड़ों को बचाया जा सके और वातावरण को बचाया जा सके। धरम सागर ने कहा की बिजली बिल भरते समय सीनियर सिटीजन की लाइन अलग होनी चाहिए। डी एन क्वात्रा ने कहा की सभी लाइनमैन को सेफ्टी किट देनी चाहिए जिससे वो अपनी सुरक्षा निश्चित कर सके। परवीन यादव प्रेजिडेंट आर डब्लूए आर डी सिटी ने कहा की पुराणी केबल बदली जाएँ और इनका खर्च रेसिडेंट्स पर नहीं डाला जाये।
बिजली अधिकारी श्री के सी अग्रवाल सी इ सभी के बताये हुए सुझाव को नॉट किया और भरोसा दिलाया की सभी समस्याओं को जल्द ही समाधान कर दिया जायेगा। अमित गोयल एस इ सर्किल 1 ने बताया की हम जल्द ही अलग अलग जगह बिजली दरबार लगाएंगे जिससे कस्टमर पर बिजली विभाग का भरोसा बढे। मीटिंग मैं शामिल अधिकारी जोगिन्दर हूडा एस इ सर्किल 2 , आशुतोष पांचाल एक्शन गुडगाँव और सोहना , सी एस जाखड़ एक्शन सिटी , चांदराम शर्मा चीफ कोऑर्डिनेटर बिजली विभाग और दूसरे अधिकारियो ने भी हिस्सा लिया।
0 Comments