गरीब किसान के परिजनों को मिले सरकारी मदद


आसमानी बिजली गिरने से हुई थी मौत 
धनेश प्रभाकर, रेवाड़ी। 
जिले के कस्बा बावल के निकट गांव रायपुर के एक खेत में फसल की सिंचाई करते वक्त आसमानी बिजली गिरने से कुछ दिन पहले जिस गरीब किसान की मौत हुई थी, उसके परिवार के लिए सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई गई है।
बता दें कि उस रात आकाशीय बिजली गिरने से गांव रायपुर के किसान ईश्वर का शरीर जाट प्रजाति के पेड़ के नीचे क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। जबकि कुछ दूर पर काम कर रहे पिता-पुत्र बाल-बाल बच गए थे। इस किसान के परिवार में दो बच्चे हैं और अब इनका परिवार आर्थिक संकटों में घिरता नजर आ रहा है। ग्राम सरपंच समेत अन्य गणमान्य लोगों ने सरकार से प्राकृतिक आपदा के शिकार हुए इस किसान के परिजनों को आर्थिक मदद दिए जाने की गुहार लगाई है। 
रेवाड़ी फोटो 5: मृतक किसान ईश्वर। 
लोगों के मुताबिक 39 वर्षीय किसान ईश्वर पुत्र कुन्दन लाल की बीते गुरूवार की रात आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई जबकि उससे कुछ दूरी पर काम कर रहे नीरज पुत्र राममेहर और राममेहर पुत्र सुल्तान की जान बाल-बाल बची थी। आज भी ये दोनों उस वाक्या की बात करते हुए सहम जाते हैं। 
इस संबंध में एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार और तहसीलदार जिवेन्द्र मलिक ने इस किसान की दर्दनाक मौत पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस मामले को प्राकृतिक आपदा का मामला मानते हुए सरकार और प्रशासन को संबंधित परिवार को आर्थिक मदद मुहैया करने की कार्यवाही की जा रही है। 

Post a Comment

0 Comments