सर्वांगीण विकास का मुख्याधार वेदलक्षणा गोमाता: हरे कृष्णा राकेश पुरोहित

गैया मैया मंगल महोत्सव 14 दिसंबर से 16 दिसम्बर तक

राजसमंद (पवन वैष्णव)जिले के श्री धेनु गोपाल गौशाला सियाणा में प्रशासनिक संत हरे कृष्णा राकेश पुरोहित ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि वेद, पुराणादि, धर्म ,दर्शन ,आयुर्वेद, और इतिहास में विस्तारपूर्वक गौ महिमा का प्रतिपादन हुआ है। भारतीयता, मानवता और गौमाता यह तीनों अभिन्न अंग है भारत के द्वारा संपूर्ण विश्व ज्ञान से प्रकाशित होता था क्योंकि हृदय को पवित्र और बुद्धि को विवेकवती  बनाने वाली गोमाता से हमारे जीवन का अभिन्न  था। हमारे पवित्र संस्कार संपूर्ण स्वास्थ्य , सात्विक चिंतन, अक्षय समृद्धि, सर्वांगीण विकास का मुख्याधार वेदलक्षणा गोमाता ही थी। हमारे पूर्वजों के सार्वभौम सत्य , शौर्य ,संयम ,धैर्य ,करुणा, परोपकार , सहिष्णुता,त्याग, बलिदान, और परमार्थ पथ की पोषक एवं प्रेरक गोमाता ही थी ।

उसी के निमित्त संत हरे कृष्णा राकेश पुरोहित द्वारा प्रेस वार्ता में कहा गया कि गैया मैया मंगल  महोत्सव का आयोजन 14 दिसंबर से 16 दिसंबर को परम संत सानिध्य श्री अवधेश चौतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज सूरजकुंड, महामंडलेश्वर श्री चेतन दास जी महाराज मुंगाणा, महामंडलेश्वर महंत श्री मोनी रामदास जी महाराज रोकडिया हनुमान जी, महामंडलेश्वर महंत  श्री सीताराम दास जी महाराज श्री पंचमुखी गौशाला, संत श्री प्रहलाद दास जी महाराज पारडी, संत श्री सियाराम दास जी महाराज बाहर का अखाड़ा, संत श्री हरिदास जी महाराज आडावाला, डॉ बलराम दास जी महाराज स्वामी नारायण दास गौशाला कुंवारियां , संत श्री गोपी गिरी जी महाराज स्वेरति , संत श्री काशी गिरी जी महाराज
 सियाणा, संत श्री निर्मल राम जी महाराज राम द्वारा केलवा आदि के परम सानिध्य में प्रातः 11:00 से 3:00 तक प्रशासनिक संत श्री हरे कृष्णा राकेश पुरोहित के मुखारविंद से निराश्रित उपेक्षित बीमार गौ माताओं के निमित्त गया मैया मंगल महोत्सव का मेवाड़ धरा पर  आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा पूर्णता तैयार होते हुए कथा स्थल पर पांडाल तैयार हो चुका है।

Post a Comment

0 Comments