दांतारामगढ़ के गिरधारी कुमावत बने भाजपा मंडल अध्यक्ष ।

दांतारामगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरधारी कुमावत बने ।

(प्रदीप सैनी सवांदाता) दांतारामगढ़- दांता कस्बे की खोराणियां की ढ़ाणी निवासी गिरधारी कुमावत (खोराणियां) को दांतारामगढ़ भाजपा मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया हैं। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के संगठनात्मक चुनाव 2019 में प्रदेश सह चुनाव अधिकारी कैलाश मेघवाल व जिला चुनाव अधिकारी काशीराम गोदारा के निर्देशानुसार इनका मनोनयन किया गया हैं।

Post a Comment

0 Comments