शिविर में सैकड़ो लोगो ने कराई निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं दवाइयां भी बाटी गई। प्रेमलता यादव

Gurugram :


आज सामाजिक संस्था युवा शक्ति संगठन भारत (रजि०) द्वारा नीलकंठ अस्पताल के सहयोग से गुरु द्रोणाचार्य की भूमि गुरुग्राम के राजीव कॉलोनी गली न. 4 स्थित गोल्डन वैली प्री स्कूल में 21 वी बार विशाल स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन हुआ । गोल्डन वैली प्री स्कूल की प्राचार्या श्रीमती प्रेमलता यादव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश विदेश में अग्रसर सामाजिक संस्था युवा शक्ति संगठन भारत (रजि०) के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ आइकन  टिंकू कुमार वर्मा जी  रहे जिनका स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर के स्कूल के सभी स्टाफ एवं बच्चो के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया ।

स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती प्रेमलता यादव ने कहा कि इस तरह के कैम्प लोगो के लिए अभयदान साबित होते है। इस प्रकार के स्वास्थ्य जाँच शिविरों का उद्देश्य  जरूरतमंद ,एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों की स्वास्थ्य कि जाँच कराना है जो किन्हीं परिस्थितियों के कारण या पैसों के अभाव के कारण हॉस्पिटल तक नही पहुँच पाते है, जिससे वह अपने स्वास्थ्य की जाँच नही करा पाते है , समाज में लोगो की जरूरत को देखते हुये इस तरह के शिविर लगाने की आवश्यकता है, क्योंकि सभी लोग अस्पताल तक नही पहुँच पाते है और कुछ लोगो को तो पता ही नही होता है कि उनके शरीर मे कुछ बीमारी भी हैं और जब तक पता चलता है वह भयंकर रूप ले चुकी होती है।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि युवा शक्ति संगठन भारत (रजि०) के संस्थापक एव राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ आइकन टिंकू कुमार वर्मा (पूर्व राजपथ प्रतिनिधि 2018 राष्ट्रीय सेवा योजना,युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) ने बताया कि  संगठन द्वारा  गुरुग्राम  में  ही नही अपितू पूरे भारतवर्ष पिछले 31महीनों से जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए समय -समय पर निशुल्क नेत्र जाँच शिविर, रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जाँच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है उसी प्रकार आज गुरुग्राम के राजीव कॉलोनी में 21 वी बार निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया ।

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच  शिविर में  नीलकंठ अस्पताल की अनुभवी टीम द्वारा स्वास्थ्य की जाँच की गई तथा उचित परामर्श दिया गया। शिविर में सैकड़ो लोगो ने लाभ उठाया एवं सभी लोगो को निःशुल्क  दवाइयां वितरित की गई दी गयी तथा कैंप में उपस्थित सभी लोगो को संगठन द्वारा संचालित मुहिम अंगदान जीवनदान के बारे में लोगों को अंगदान के महत्व बारे में अवगत करवाया ,शिविर मे उपस्थित लोगों से मुहिम अंगदान जीवनदान से जुड़कर अंगदान करने का संकल्प लेने की अपील की एवं गोल्डन वैली प्री स्कूल व संगठन द्वारा अस्पताल की टीम को मुहिम अंगदान जीवनदान का स्मृति चिन्ह एवं स्कूल का स्मृति चिन्ह भेट किया गया । अंत में स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती प्रेमलता यादव ने युवा शक्ति संगठन भारत व नीलकंठ अस्पताल की टीम का धन्यवाद करते हुए अभिवादन किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की अध्यापिका अन्नू यादव जी,रिम्पी जी,सरिता जी,रूपा जी,अंजू केडियाल जी,सोनाली रावत नेगी जी, गीता जी,शालु जी एवं नीलकंठ अस्पताल से डॉ. भारत कुमार यादव जी,डॉ. पल्लवी खुराना जी,श्री चंद्रकांत शास्त्री जी  ,श्री महाबीर यादव जी, राजेन्द्र प्रसाद यादव जी एवं उनकी पूरी टीम का पूरा सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments