अखिल भारत हिंदू महासभा ने उमेद सिंह रजाना को हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया


गुरुग्राम में नए कार्यालय का उद्घाटन


गुरुग्राम : अखिल भारत हिंदू महासभा ने सोमवार को गुरुग्राम के गांव नाहरपुर रूपा में अपने नए कार्यालय का उद्घाटन किया. इसी मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी ने उमेद सिंह रजाना को अखिल भारत हिंदू महासभा की तरफ से हरियाणा राज्य का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा भी की. इस मौके पर अखिल भारत हिंदू महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल त्रिपाठीराष्ट्रीय महासचिव तेजस्वी शर्माराष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद मिश्र के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम में दिए अपने संबोधन के दौरान अयोध्या मामले का जिक्र करते हुए राज्यश्री चौधरी ने कहा, 'राम मंदिर का फैसला हिंदुओं के हक में आने के बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह और बढ़ा है. ऐसे में हमारी पार्टी अब अयोध्या के बाद मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और वाराणसी में काशी-विश्वनाथ मंदिर को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करवाने की मांग करेगी. इसे लेकर पार्टी सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की तैयारी कर रही है.'
राज्यश्री चौधरी ने आगे कहा, 'देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राण आहूत करने वाले क्रांतिकारियों की याद में पार्टी की तरफ से देशव्यापी स्वाभिमान यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा की शुरुआत अगले वर्ष जनवरी में स्वामी विवेकानंद या फिर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके से किया जाएगा.'

इसी मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साह बढ़ाते हुए तेजस्वी शर्मा ने कहा कि अखिल भारत हिंदू महासभा ने बीते कुछ वर्षों से सक्रिय राजनीति से दूरी बरती है. लेकिन जल्दी ही पूरी प्रखरता के साथ राष्ट्रीय और राज्य स्तर के अलावा स्थानीय मुद्दों को उठाया जाएगा. साथ ही राज्य या फिर निगम और पंचायत स्तर के आगामी चुनावों में भी पार्टी की भागीदारी सुनिश्चित करवाई जाएगी. लेकिन इस सबसे पहले अपना जनसमर्थन बढ़ाने और लोगों को अपने साथ जोड़ने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा.

वहीं हरियाणा राज्य का प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के मौके पर उमेद सिंह रजाना ने गुरुग्राम के स्थानीय मुद्दों को उठाया. उन्होंने कहा, 'जिले में प्रशासनिक स्तर पर होने वाले सरकारी कामकाज में पारदर्शिता का बेहद अभाव है. इसके अलावा बीते कुछ समय के दौरान ट्रैफिक जाम शहर की बड़ी समस्या के तौर पर उभरा है.उन्होंने आगे कहा, '1947 में भारत-पाकिस्तान का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ था. उस वक्त पाकिस्तान से भारत आए अब भी बहुतायत में ऐसे लोग हैं जिन्हें जमीन नहीं मिल पाई हैइसलिए वे पार्टी के साथ इस दिशा में प्रखरता से काम करेंगे.इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गुरुग्राम में वक्फ बोर्ड की काफी ऐसी जमीन खाली पड़ी है जिसका कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है. उन्होंने मांग की कि ऐसी जमीन को सामाजिक सेवाओं और सुविधाओं के लिए इस्तेमाल में लाया जाना चाहिए.


Post a Comment

0 Comments