चिड़ावा से जा रहे दिल्ली इस ट्रक की तलाशी ली तो चौंक गई जीएसटी एंटी इवेजन की टीम ! करोड़ों रुपए की तांबे की सिल्लियां पकड़ी
करोड़ों रुपए की तांबे की सिल्लियां पकड़ी बोर्डर के पिलोद चैक पोस्ट के पास सूरजगढ़ में
झुंझुनूं जिले में राज्य जीएसटी की एंटी विजन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने हरियाणा सीमा से सटे राजस्थान के सूरजगढ़ में बिना ई वे बिल के एक माल ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा है। इस ट्रक में करीब डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत के तांबे की सिल्लियां बरामद की गई है । ट्रक चालक और परिचालक से पूछताछ के बाद मालिक तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। सूरजगढ़ में हरियाणा-राजस्थान सीमा पर एंटी इवेजन की टीम ने राज्य कर आयुक्त बी. यशवंत के निर्देशन में कार्रवाई की। जांच अधिकारी राजकमल विश्नोई ने बताया कि उनकी टीम सूरजगढ़ के पास हरियाणा-राजस्थान सीमा पर चेकिंग कर रही थी, तभी चिड़ावा की ओर से आते हुए एक ट्रक को रोका गया, जिसमें तांबे की सिल्लियां थी। जांच के दौरान चालक से जब ई वे बिल के बारे में पूछा गया तो उसके पास से कोई बिल नहीं मिला। पूछताछ में चालक ने बताया कि चिड़ावा में ही तांबे के स्क्रेप को मेल्ट कर सिल्लियां बनाई जाती है और वे दूसरी जगहों पर भेजी जाती है।
ई वे बिल नहीं होने के कारण ट्रक को जब्त कर लिया गया है। यहां ट्रक चालक से पूछताछ के बाद मालिक तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, फिर पैनल्टी का आंकलन होगा। राज्य कर अधिकारी राजकमल विश्नोई ने बताया कि एंटी विजन टीम यह संभवतया प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के झुंझुनूं में राज्य जीएसटी की एंटी विजन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने हरियाणा सीमा से सटे राजस्थान के सूरजगढ़ में बिना ई वे बिल के एक माल ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा है। जीएसटी लागू होने के बाद प्रदेश में बड़े पैमाने पर बिना बिल के माल के परिवहन की बात सामने आई है। बिक्री कर विभाग की एंटी विजन टीम के साथ ही पुलिस भी बिना बिल वाले माल को जब्त करने की कार्रवाई करती है।
स्टेट टैक्स आफिसर राजकमल विश्नोई ने बताया कि बुधवार देर शाम राजस्थान-हरियाणा बोर्डर के पास सूरजगढ़ में पिलोद चैक पोस्ट के पास चैकिंग के दौरान एक ट्रक को रुकवाया गया और जांच की गई तो हम भौंचक्कें रह गए। इस ट्रक में तांबे के स्क्रेप को पिंघलाकर तैयार की गई सिल्लियां मिली। तांबे की सिल्लियों के वजन के हिसाब से तांबे की कीमत करोड़ों रुपए हैं और डेढ़ करोड़ रुपए के करीब कर चोरी की की आशंका है। देर रात पुलिस सुरक्षा में ट्रक डाइवर और ट्रक को कर भवन झुंझुनूं में लाकर खड़ा किया गया। विश्नोई ने बताया कि ट्रक ट्राइवर के पास भी ई-व बिल और अन्य लीगल दस्तावेज नहीं मिले हैं। ड्राइवर के बयान लिए गए हैं और इसका मालिक कोन है, इसकी जांच जारी है। कार्रवाई टीम में कनिष्ट राज्य कर अधिकारी अरूण गावडिय़ा, सुनील जानू आदि शामिल थे।
चिड़ावा में हो रहा है यह अवैध कारोबार
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि तांबे की स्क्रेप को पिंघलाकर सिल्लियां बनाने का काम चिड़ावा में होता है। यहां से फिर इस तांबे को चोरी से राजस्थान की सीमाओं से बाहर भेजा जाता है। चिड़ावा में से तरह के कारोबार की सूचना के बाद गुरुवार को चिड़ावा पुलिस अलर्ट हो गई और कई जगह दबिश डाली।
0 Comments