अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न


अजमेर:केकड़ी: टीम अजेयभारत: अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर की संभागीय कार्यकारिणी की बैठक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुन्दर वैष्णव हरिद्वार के मुख्य आतिथ्य, शिक्षा निधि के राष्ट्रीय सहसंयोजक रामस्वरूप वैष्णव के विशिष्ट आतिथ्य व राष्ट्रीय महासचिव बिरदीचन्द वैष्णव की अध्यक्षता में मंगलवार को पुरानी केकडी में सम्पन्न हुई।

बैठक में शिक्षा निधि के साथ ही आगामी फरवरी माह में किशनगढ़ में आयोजित होने वाले तुलसी शालिग्राम विवाह एवं आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई व सम्मेलन के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुन्दर वैष्णव हरिद्वार ने शिक्षा निधि के माध्यम से प्रत्येक तहसील स्तर पर 11 बच्चों को गोद लेने की बात कही।

महासभा के जिला महासचिव गोपाललाल वैष्णव ने बताया कि इस सम्मेलन में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों, राष्ट्रीय खिलाड़ियों, न्यायिक, चिकित्सक व अन्य सेवा में उच्च पद पर गत तीन वर्षों में चयनित समाज बंधुओं का भी सम्मान किया जाएगा व साथ ही पंचायत व नगरपालिका चुनावों में विजयी समाजबंधुओं का भी अभिनन्दन किया जाएगा।

इस अवसर पर बजरंगदास वैष्णव सांकरिया, ओमप्रकाश वैष्णव स्यार, भैरुदास वैष्णव, ओमप्रकाश वैष्णव सांगरिया, सीताराम वैष्णव नासिरदा, लादूदास वैष्णव, नारायण वैष्णव कंवरपूरा, भंवरलाल वैष्णव सलारी, महावीर वैष्णव चारणा का खेड़ा, नवल वैष्णव कोटड़ी, सत्यनारायण वैष्णव गन्धेर, जगदीशदास वैष्णव, सीताराम वैष्णव, रामरतन वैष्णव मालपुरा, हरिनारायण वैष्णव भासूं, सीताराम वैष्णव पंवालिया, अनिल वैष्णव, तेजमल वैष्णव, कैलाशचन्द वैष्णव, गोपीकिशन वैष्णव, परमेश्वर वैष्णव व दिनेश वैष्णव सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments