दादा का सम्मान पौत्र ने ग्रहण किया
धनेश , नूंह।
धनेश , नूंह।
अरावली पब्लिक स्कूल, मूसा नगर (फिरोजपुर झिरका) में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड ब्वाॅयज एसोसिएशन मेवात ने सर सय्यद अहमद खान दिवस मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रोफेसर मोहम्मद अख्तर हुसैन, (रिटायर्ड) एनसीईआरटी ने शिरकत की जबकि डा. राहत अली निदेशक मदर मारिया पब्लिक स्कूल, रूड़की, डा. मोहम्मद अमान अजीम प्रोफेसर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, डा. मामून रशीद प्रोफेसर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, डा. मुसताक अहमद प्रोफेसर एम डी यू, मौ0 अरसद खान प्राचार्य मौलाना आजाद माॅडल स्कूल नूंह आदि ने विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।
इस मौके पर उक्त एसोसिएशन ने पूर्व सांसद एवं मंत्री मरहूम चै. तैय्यब हुसैन को सर सय्यद अहमद खान एक्सीलैंस अवार्ड से नवाजा। यह अवार्ड उनके पौत्र एडवोकेट ताहिर हुसैन ने ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व सांसद के योगदान की जमकर सराहना की गई।
पूर्व सांसद को लेकर वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने हमेशा 36 बिरादरी के लोगों को हकों को दिलाने का प्रयास किया। उन्होंने विकास कार्यों के साथ-साथ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बच्चों की शिक्षा के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया। सन 1971 में उन्होंने बतौर सांसद रहते हुए अपना सांसद वाला बंग्ला अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिया दिया और यू पी एस सी की फ्री क्लासेज शुरू करवाईं, जिससे दिल्ली में रहते हुए स्टूडेंट्स यू पी एस सी की तैयारी कर सकें और आज उनके इस बड़े योगदान की बदौलत उनमें से बहुत से बच्चे आई ए एस व आई पी एस बनकर निकले और देश में बहुत बड़े पदों पर आसीन हुए। इस मौके पर एडवोकेट ताहिर हुसैन ने इस सम्मान के लिए उक्त एसोसिएशन का आभार जताया। इस मौके पर अरावली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य, शिक्षण एवं गैर शिक्षण सदस्य एवं छात्र मौजूद रहे।
नूंह फोटो 1: सम्मान ग्रहण करते पूर्व सांसद के पौत्र एडवोकेट ताहिर हुसैन।
0 Comments