राजसमन्द: आमेट :पवन वैष्णव: जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग,राजसमन्द एवं अपर्ण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत समिति आमेट में जल चेतना रथ रैली निकाली गयी ।दल प्रभारी प्रकाश बॉलीवॉल ने बताया कि जल चेतना कार्यक्रम आमेट की खाखरमाला व गोवल ग्राम पंचायत में किया गया ,कार्यक्रम अन्तर्गत जल चेतना रथ द्वारा प्रत्येक पंचायत में घुम कर पानी के स्त्रोत के नमूने लिए गए,जिसको जलदाय विभाग भेजकर लेबॉरेट्री जाँच कर पानी की गुणवक्ता का पता लगाया जाऐगा।
ग्रामीण जल मेला लगाकर लोगों को जल बचत की जानकारी दी ,साथ ही नजरी नक्शा बना कर उसमें चारागाह,पानी के स्त्रौत ,विद्यालय,मंदिर,आबादी ,राजस्व गांव दर्शा कर लोगों को जन सहभागिता कर जानकारी दी।
इस अवसर पर,खाखरमाला ,ग्राम विकास अधिकारी प्रभूलाल बुनकर,सरपंच सरोज कुंवर ,विद्यालय स्टाफ ,बच्चे,ग्रामीण,आंगनवाडी कार्यकर्ता व गोवल में सरपंच गणपत सिंह चुण्डावत ,ग्राम विकास नन्दलाल माली ,पुष्पेन्द्र सिंह ,गोपाल लाल ,सोहनलाल गुर्जर,भंवरलाल ,पटवारी श्री राम ,विद्यालय स्टाफ,बच्चे,नरेगा श्रमिक,सहित अपर्ण टीम के कमलेशभील,कैलाश चन्द्र भील ,हेमन्तभील ,किशनभील व भंवरलाल धमैश खटीक आदि मौजुद थे।
ग्रामीण जल मेला लगाकर लोगों को जल बचत की जानकारी दी ,साथ ही नजरी नक्शा बना कर उसमें चारागाह,पानी के स्त्रौत ,विद्यालय,मंदिर,आबादी ,राजस्व गांव दर्शा कर लोगों को जन सहभागिता कर जानकारी दी।
इस अवसर पर,खाखरमाला ,ग्राम विकास अधिकारी प्रभूलाल बुनकर,सरपंच सरोज कुंवर ,विद्यालय स्टाफ ,बच्चे,ग्रामीण,आंगनवाडी कार्यकर्ता व गोवल में सरपंच गणपत सिंह चुण्डावत ,ग्राम विकास नन्दलाल माली ,पुष्पेन्द्र सिंह ,गोपाल लाल ,सोहनलाल गुर्जर,भंवरलाल ,पटवारी श्री राम ,विद्यालय स्टाफ,बच्चे,नरेगा श्रमिक,सहित अपर्ण टीम के कमलेशभील,कैलाश चन्द्र भील ,हेमन्तभील ,किशनभील व भंवरलाल धमैश खटीक आदि मौजुद थे।
0 Comments