ज्वेलर्स शोरूम में हुई डकैती का दूसरा मुख्य आरोपी विनोद उर्फ काले को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
झुंझुनूं जिला हेडक्वॉर्टर पर 15 सितंबर को रोड नंबर 3 न्यू प्रकाश ज्वेलर्स के शोरूम में एक बोलेरो गाड़ी व मोटरसाइकिल पर आये 4 बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम पर ज्वेलरी लूट कर शोरूम मालिक बाईसराम उर्फ जतिन सोनी शोरूम से निकल कर जब अपनी जॉन बचाने के लिए भाग रहा था उस वक़्त लुटेरों ने भागते समय गोली मारकर घायल कर दिया । जो कि ज्वेलरी शोरूम मालिक बाईस राम उर्फ जतिन सोनी की ईलाज के दौरान 10 अक्टूबर को सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर मैं मौत हो गई थी ।
इस घटना के संबंध में थाना कोतवाली पर प्रकरण संख्या 423/19 धारा 395 ,397 भादस 27आर्म्स ऐक्ट मे पंजीबद्व किया गया था । जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव द्वारा प्रकरण मैं शेष रहे अभियुक्तों की सीध्र गिरफ्तारी हेतु वृताधिकारी वृत झुंझुनूं शहर श्री लोकेंद्र दादरवाल आरपीएस के सुपरविजन मैं थानाधिकारी थाना कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठित की गई । उक्त टीम द्वारा आरोपी विनोद उर्फ काले एवं योगेश चरणवासी की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा के सोनीपत, जींद , रोहतक जिलो में संभावित स्थानों पर सूचनाऐ संकलित कर दबिश दी गई एवं आरोपी विनोद के सभी रिश्तेदारों पर भी दबाव बनाया व उनके आसपास भी मुखबिर लगाए गए। दिनांक 21 दिसंबर को गठित टीम के श्री पवन कुमार मुख्य आरक्षी को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी विनोद उर्फ काले अपनी मौसी के घर गांव अलेवा जिला जींद में आया हुआ है एवं वह यहां से सीघ्र ही निकल जायेगा । इस पर थानाधिकारी कोतवाली द्वारा संबंधित थाने की पुलिस को एवं जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं द्वारा पुलिस अधीक्षक जींद को सूचित कर आरोपी विनोद उर्फ काले पुत्र सुबेसिंह जाति जाट निवासी जागसी थाना बरौदा मे पैरोल से फरारी का प्रकरण पेंडिंग होने के कारण थाना कोतवाली झुंझुनूं की पुलिस टीम पहुंचने से पहले सोनीपत पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी की गई। कल दिनांक 23 दिसंबर को प्रकरण में थाना कोतवाली आरोपी विनोद उर्फ काले पुत्र श्री सुबेसिंह जाति जाट निवासी जागसी थाना बरौदा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी विनोद से न्यू प्रकाश ज्वेलर्स शोरूम से लूटी गई जेवरात उसके हिस्से में आई ज्वेलरी एवं वारदात के समय उसके कब्जे के हथियार की बरामदगी के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।
शोरूम से जेवरात ले जाने एवं शोरूम मालिक बाईसराम उर्फ जतिन सोनी को गोली मार कर डकैती करने की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल की बरामदगी को एक चुनौती के रुप में लेते हुये जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव द्वारा वृताधिकारी वृत झुंझुनूं शहर श्री लोकेंद्र दादरवाल के नेतृत्व में थानाधिकारी गोपाल सिंह पुलिस निरीक्षक श्री पवन कुमार एचसी नम्बर 2522 श्री प्रवीण कानि नम्बर 374 संदीप कानि नम्बर 428 थाना कोतवाली साईबर सैल के श्री दिनेश कुमार मुख्य आरक्षी एवं जिला विशेष टीम के सउनी वीरेन्द्र यादव को शामिल करते हुए संयुक्त रूप से एक विशेष टीम का गठन किया गया ।
यहा यह भी उल्लेखनीय है की मृतक बाईसराम उर्फ जतिन सोनी को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी दीपक पहल निवासी शीतलपुरी , जींद एवं घटना मे सहयोग करने वाले प्रमोद उर्फ धोलिया , अंकित उर्फ मिटठू पुत्र प्रमोद निवासी आबुसर एवं प्रताप पुत्र रिद्वलाल निवासी चुडैला का बास को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है ।
झुंझुनूं जिला हेडक्वॉर्टर पर 15 सितंबर को रोड नंबर 3 न्यू प्रकाश ज्वेलर्स के शोरूम में एक बोलेरो गाड़ी व मोटरसाइकिल पर आये 4 बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम पर ज्वेलरी लूट कर शोरूम मालिक बाईसराम उर्फ जतिन सोनी शोरूम से निकल कर जब अपनी जॉन बचाने के लिए भाग रहा था उस वक़्त लुटेरों ने भागते समय गोली मारकर घायल कर दिया । जो कि ज्वेलरी शोरूम मालिक बाईस राम उर्फ जतिन सोनी की ईलाज के दौरान 10 अक्टूबर को सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर मैं मौत हो गई थी ।
इस घटना के संबंध में थाना कोतवाली पर प्रकरण संख्या 423/19 धारा 395 ,397 भादस 27आर्म्स ऐक्ट मे पंजीबद्व किया गया था । जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव द्वारा प्रकरण मैं शेष रहे अभियुक्तों की सीध्र गिरफ्तारी हेतु वृताधिकारी वृत झुंझुनूं शहर श्री लोकेंद्र दादरवाल आरपीएस के सुपरविजन मैं थानाधिकारी थाना कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठित की गई । उक्त टीम द्वारा आरोपी विनोद उर्फ काले एवं योगेश चरणवासी की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा के सोनीपत, जींद , रोहतक जिलो में संभावित स्थानों पर सूचनाऐ संकलित कर दबिश दी गई एवं आरोपी विनोद के सभी रिश्तेदारों पर भी दबाव बनाया व उनके आसपास भी मुखबिर लगाए गए। दिनांक 21 दिसंबर को गठित टीम के श्री पवन कुमार मुख्य आरक्षी को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी विनोद उर्फ काले अपनी मौसी के घर गांव अलेवा जिला जींद में आया हुआ है एवं वह यहां से सीघ्र ही निकल जायेगा । इस पर थानाधिकारी कोतवाली द्वारा संबंधित थाने की पुलिस को एवं जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं द्वारा पुलिस अधीक्षक जींद को सूचित कर आरोपी विनोद उर्फ काले पुत्र सुबेसिंह जाति जाट निवासी जागसी थाना बरौदा मे पैरोल से फरारी का प्रकरण पेंडिंग होने के कारण थाना कोतवाली झुंझुनूं की पुलिस टीम पहुंचने से पहले सोनीपत पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी की गई। कल दिनांक 23 दिसंबर को प्रकरण में थाना कोतवाली आरोपी विनोद उर्फ काले पुत्र श्री सुबेसिंह जाति जाट निवासी जागसी थाना बरौदा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी विनोद से न्यू प्रकाश ज्वेलर्स शोरूम से लूटी गई जेवरात उसके हिस्से में आई ज्वेलरी एवं वारदात के समय उसके कब्जे के हथियार की बरामदगी के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।
शोरूम से जेवरात ले जाने एवं शोरूम मालिक बाईसराम उर्फ जतिन सोनी को गोली मार कर डकैती करने की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल की बरामदगी को एक चुनौती के रुप में लेते हुये जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव द्वारा वृताधिकारी वृत झुंझुनूं शहर श्री लोकेंद्र दादरवाल के नेतृत्व में थानाधिकारी गोपाल सिंह पुलिस निरीक्षक श्री पवन कुमार एचसी नम्बर 2522 श्री प्रवीण कानि नम्बर 374 संदीप कानि नम्बर 428 थाना कोतवाली साईबर सैल के श्री दिनेश कुमार मुख्य आरक्षी एवं जिला विशेष टीम के सउनी वीरेन्द्र यादव को शामिल करते हुए संयुक्त रूप से एक विशेष टीम का गठन किया गया ।
यहा यह भी उल्लेखनीय है की मृतक बाईसराम उर्फ जतिन सोनी को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी दीपक पहल निवासी शीतलपुरी , जींद एवं घटना मे सहयोग करने वाले प्रमोद उर्फ धोलिया , अंकित उर्फ मिटठू पुत्र प्रमोद निवासी आबुसर एवं प्रताप पुत्र रिद्वलाल निवासी चुडैला का बास को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है ।
0 Comments