दीपिका की पर्दे पर छपाक से वापसी



जी हाँ, हम बात कर रहे हैं करोड़ों दिलों पर राज करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की आने वाली एवं बहु प्रतीक्षित फ़िल्म "छपाक" की।

शादी के बाद लंबे वक़्त से पर्दे से दूर दिख रहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक बार फिर से अपने अभिनय की ताकत के साथ पर्दे पर शानदार वापसी के लिए तैयार हैं। हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म "छपाक" का ट्रेलर रिलीज़ किया गया, वहीं इसके रिलीज़ होते ही दर्शकों ने इसे बहुत ही सम्मान भी दिया और उसी सम्मान के साथ एसिड अटैक विक्टिम्स का पूरा सपोर्ट भी किया।

दरअसल फ़िल्म में उनका किरदार है ही इतना दमदार कि उनके अभिनय ने सभी दर्शकों को झंकझोर दिया। एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित ये कहानी सत्य घटनाओं से प्रेरित है। रिलीज़ होने के तुरंत बाद से ही ये ट्रेलर इन्टरनेट पर छाया हुआ है और सभी अलग अलग तरह से अपनी भावनाएं और संवेदनाएं भी ज़ाहिर कर रहे हैं।

आगामी नये साल की 10 जनवरी 2020 को बॉक्स ऑफिस एवं  सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फ़िल्म "छपाक" में संवेदनाओं से परिपूर्ण डायलॉग्स की भी कोई कमी नहीं है, कुछ डायलॉग्स जैसे "अब लड़ना है", "सेशन कोर्ट फिर हाई कोर्ट उसके बाद सुप्रीम कोर्ट, बहुत साल चलने वाला है ये केस",तथा "शोर की आदत डाल लो", ने दर्शकों को फ़िल्म का इंतज़ार करने पर मजबूर कर दिया।

वहीं दूसरी तरफ़ एक सीन में जहां मालती का बेटा भी उसकी शक्ल देख कर डर के मारे चीख जाता है, उस सीन ने भी दर्शकों को भावुक कर दिया।

सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार को निभा रहीं दीपिका पादुकोण का फ़िल्म में नाम मालती है। मालती के ऊपर किये हुए एसिड अटैक और उसके बाद किये गए उनके संघर्ष को दर्शाती फ़िल्म "छपाक" के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दीपिका ने कहा कि ये उनके करियर का अब तक का सबसे चैलेंजिंग और भावुक करने वाला रोल है, साथ ही लॉन्च के वक़्त अपनी स्पीच के दौरान वो भावुक भी हो गयीं।

राज़ी और तलवार जैसी बड़ी फिल्मों की निर्देशक मेघना गुलज़ार ही फ़िल्म "छपाक" का भी निर्देशन कर रही हैं, दीपिका के अलावा फ़िल्म में विक्रांत मैस्सी भी मुख्य किरदार में नज़र आने वाले हैं।

आर्टिकल -अरमान आर्य

Post a Comment

0 Comments