आरटीआई सेल अपील प्रभारी से लोग संतुष्ट

धनेश प्रभाकर, रेवाड़ी। 
जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत पुलिस विभाग की तरफ से लोगो को निर्धारित समय के भीतर जानकारी मुहैया कराने वाले पुलिस विभाग केे आरटीआई सेल अपील इंचार्ज एएसआई मंगतूराम की तारीफ करते हुये एसपी नाजनीन भसीन ने तारीफ करते हुए अन्य पुलिसकर्मियों को उनसे प्रेरणा लेने का आहवान किया है। 
एसपी ने कहा कि किसी भी विभाग में काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी का दात्यिव है कि वह लोगो की भलाई के लिये कार्य करे और निर्धारित समय के अंदर उसका निपटान करें। एसपी ने कहा कि आरटीआई के तहत आने वाले आवेदन पर होने वाली अपील की निर्धारित समय सीमा के अन्दर पुलिस विभाग की तरफ से लोगो को जानकारी मुहैया कराने वाले एएसआई मंगतूराम उन कर्मचारियों में शामिल है, जो अपनी नौकरी का दायित्व समझ कर समय रहते लोगो द्वारा लगाई गई आरटीआई आवेदन पर की जाने वाली अपील का सीमित समय पर निपटारा कर रहें है। 
रेवाडी फोटो : मंगतूराम। 
एसपी ने कहा कि अभी तक आरटीआई के तहत मांगी गई पुलिस से संबंधित कोई भी ऐसी जानकारी नही है, जिसे निर्धारित समय के भीतर नही दिया गया हो। एसपी ने एएसआई मंगतूराम की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाए दी है। 

Post a Comment

0 Comments