तनाव व नशे की लत से दूर रहेंगे और प्लास्टिक को ना कहेंगे


गुरुग्राम:

रेयान इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-31 में क्रिसमस फंक्शन सेलिब्रेशन पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. ब्रह्मदीपमुख्य चिकित्सा अधिकारीनगर निगम गुरुग्राम, व विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगमगुरुग्राम के स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर कुलदीप सिंह और स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता श्रीनिवास मौजोद रही डॉ. ब्रह्मदीपमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बच्चों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर में दो कूड़ेदान का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया औरे बताया कि इस पूरे कार्यक्रम के तहत कुलदीप सिंह साइकिल का इस्तेमाल करेंगे व लगभग 200 स्कूलों के लाख से अधिक बच्चों को फिट गुरुग्रामप्रदूषण मुक्त गुरुग्राम व स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे | 

आज रेयान इंटरनेशनल स्कूल के 800 बच्चों ने स्वच्छ व प्लास्टिक मुक्त गुरुग्राम की शपथ ली डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि सफाई का हमारे जीवन में अहम योगदान है अगर बच्चे अभी से ही सफाई का ध्यान रखेंगे तो वो बीमार नही होंगे और डेंगू व् मलेरिया जैसी बीमारी से भी सुरक्षित रहेंगे डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि आज कल बच्चो की पढाई को ले कर बच्चे तनाव ले लेते है लेकिन बच्चों को तनावमुक्त रहना चाहिए| नशे से दूर रहना चाहिए और  बच्चों को सब से मिल कर रहना चाहिए, और इससे बचने के लिए ग्रुप डिस्कशन करना, योगा करनाध्यान और एक्ससाइज़ की क्लासेस लेना और  परिवार के साथ मिलकर पसंदीदा काम करना, अच्छा संगीत सुनना चाहिए


इसी  के साथ  डॉ. ब्रह्मदीप ने स्वच्छता के बारे में बताते हुए कहा कि आज हर बच्चा अपने साथ एक प्लास्टिक की बोतल लेकर आया इसका इस्तेमाल नगर निगमगुरुग्राम (longest Chain of Plastic bottle) इंडिया बूक ऑफ रिकॉर्ड बनाने में करेगी जिसके तहत किलोमीटर की प्लास्टिक बोतल की लाइन बनाई जाएगी व बाद में इन बोतलों का प्रयोग वर्टिकल गार्डन बनाने के लिए किया जाएगा हैक्सी साइकिल ने नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर को उनके इस अभियान के लिए इलैक्ट्रिक साइकिल भी भेट की है| अभी तक  इस कार्येक्रम का आयुजन लगभग 11 स्कूल में किया जा चूका है जिसमे लगभग 7000-8000 बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया| इसी के साथ बच्चो को शपत दिलाई की हम ड्रग का प्रयोग नहीं करेंगे न की किसी व्यक्ति को करने देंगे|  इस कार्यक्रम को नगर निगम स्वास्थ्य विभागशिक्षा विभागगुरुग्राम सेंटर फॉर साइटआंखों का हॉस्पिटलसामाजिक संस्था भरोसा फ़ाउंडेशनकलर कोड फ़ाउंडेशनप्रकृति गूँज का महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है |


Post a Comment

0 Comments