- गुरूग्राम के विधायक ने बुधवार-वीरवार रात्रि के समय किया नगर निगम
गुरूग्राम द्वारा संचालित रैन-बसेरों का दौरा
गुरूग्राम, 17 दिसम्बर। गुरूग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने बुधवार-वीरवार की रात्रि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा संचालित रैन-बसेरों का दौरा किया। उनके साथ संयुक्त निगमायुक्त-2 गौरव अंतिल, भाजपा नेता मनीष यादव और सिटी प्रोजैक्ट ऑफिसर महेन्द्र सिंह उपस्थित थे। विधायक ने सिटी प्रोजैक्ट ऑफिसर को रैन-बसेरों में और अधिक बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए।
विधायक ने राजीव चौक पर संचालित पोर्टा केबिन रैन-बसेरा से निरीक्षण शुरू किया तथा भीमनगर तथा शीतला माता मंदिर स्थित रैन-बसेरों की व्यवस्था को देखा। उन्होंने रैन-बसेरों में रूकने वाले लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने सिटी प्रोजैक्ट ऑफिसर से कहा कि रैन-बसेरों की जानकारी प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाने हेतु पर्याप्त रूप से शहर के विभिन्न स्थानों पर साईनेज बोर्ड लगवाएं, ताकि रात्रि के समय जरूरतमंद व्यक्ति इन साईनेज की सहायता से नजदीकी रैन-बसेरे तक आसानी से पहुंच सके। इसके साथ ही रैन-बसेरों तथा उनके साथ मुहैया करवाए गए शौचालयों की सफाई अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रैन-बसेरों में रूकने वाले लोगों के नहाने के लिए गर्म पानी का इंतजाम करें तथा पर्याप्त संख्या में गद्दे-रजाई आदि की व्यवस्था हो। उन्होंने रैन-बसेरों में रूकने वाले लोगों की एंट्री के लिए रजिस्टर रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
श्री सिंगला ने कहा कि गुरूग्राम आज महानगर का रूप ले चुका है तथा यहां पर रोजमर्रा के कार्यों और रोजी-रोटी कमाने के लिए हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन आते हैं। सर्दी के मौसम में इन लोगों को रात्रि में भी शहर में रूकना पड़ता है तथा कडक़ड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे रूकना बहुत ही मुश्किल है। ऐसे में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा संचालित रैन-बसेरे इन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। रैन-बसेरों में और अधिक बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं, ताकि जरूरतमंद लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।
संयुक्त निगमायुक्त गौरव अंतिल तथा सिटी प्रोजैक्ट ऑफिसर महेन्द्र सिंह ने विधायक को बताया कि फिलहाल नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 8 रैन-बसेरों का संचालन किया जा रहा है। 25 दिसम्बर से दो अन्य नवनिर्मित रैन-बसेरे भी शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा भीमनगर, शीतला माता मंदिर तथा कन्हैयी में स्थाई रैन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं, जबकि राजीव चौक, बस स्टैंड चौक, सोहना चौक, इफ्को चौक व रेलवे स्टेशन पर पोर्टा केबिन के रूप में अस्थाई रैन-बसेरे चल रहे हैं। कादीपुर तथा बादशाहपुर में दो स्थाई रैन-बसेरों का निर्माण अभी किया गया है, जिन्हें 25 दिसम्बर से शुरू कर दिया जाएगा। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा संचालित सभी रैन-बसेरों में अच्छे रजाई-गद्दे, पेयजल, शौचालय आदि बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।
इस मौके पर विधायक के साथ भाजपा नेता मनीष यादव, संयुक्त निगमायुक्त-2 गौरव अंतिल तथा सिटी प्रोजैक्ट ऑफिसर महेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 Comments