गुरुग्राम :'प्राइम
स्कॉलर
इंटरनेशनल
स्कूल' सेक्टर 102, गुरुग्राम द्व्रारा नव वर्ष स्वागतोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित सँध्या के दर्शकों को गायक ‘जस
मानक’ , 'आर.
जे
.नावेद’ एवँ
गायक ‘सतवंत बादशाह’ के आयोजन ने दर्शकों को बहुतेरा लुभाया I उत्सव ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नही छोड़ी I
उत्सव में उपस्थित गणमान्य नागरिक श्री ओम प्रकाश धनकर, पूर्व कृषि मंत्री , बी. जे. पी., हरयाणा
मधु आज़ाद , मेयर गुरुग्राम , श्रीमती प्रमिला गजे कबलाना , वरिष्ठ डेप्युटी मेयर , श्री कपिल दुआ , निगम पार्षद., श्री धर्मपाल राठी , अध्यक्ष एन.सी .आर.
पंजाब रॉयल्स , सरपंच खेड़की माजरा श्रीमती सोनू यादव धर्मपत्नी श्री आशीष यादव , इत्यादि उपस्थित थे I सभा में उपस्थित समस्त गणमान्य
नागरिकों की उपस्थित ने कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिए I
इस
क्षेत्र में आयोजित प्रथम दृष्ट्या इस अनूठी पहल ने दर्शकों को लगातार बाँधे रखा I
आयोजकों की गर्मजोशी और दर्शकों के उत्साह ने ठंड का अहसास भी नहीं होने दिया I
प्रधानाचार्या श्रीमती रिचा पुरी
द्वारा उत्कृष्टता को विरासत मानकर, स्कूल द्वारा
निर्धारित कसौटी में रवरे उतरने का भविष्य की पीढ़ी को संदेश दिया एवं मुख्य अतिथियों
के स्वागत में स्मृति चिन्ह भेंटकर कार्यक्रम को यादगार बनाने में अपनी बहुमूल्य भूमिका
प्रदर्शित की I
प्रधानाचार्या
श्रीमती रिचा पुरी ने समारोह की सफलता हेतु अध्यक्ष श्री ईश्वर दास, श्री भारत भूषण, श्री दीपक को अपने बहुमूल्य समय एवं सम्पूर्ण
सहयोग हेतु तहे दिल से धन्यवाद प्रकट किया I
0 Comments