भारत की बेटी ओम कंवर सोलंकी को नेपाल मे एशिया कॉन्टिनेट अवॉड से सम्मानित किया गया

Pawan Vaishnav:Rajsamand:
एस्. पी सेवा संस्थान के अध्यक्ष जिगर वैष्णव ने बताया कि अंतर्राष्टिय समरसता मंच की और  से नेपाल कि राजधानी काठमांडू  मे 29 से 31 दिसम्बर को सार्क सदस्य राष्टियो के सास्कृतिक समन्वय सम्मेलन आयोजित हुआ, जिस्मे 48 देशो ने अपनि उपस्थिति दि ओर नेपाल सरकार के अनेक राजनितिक हस्तियो , सरकरि अधिकारी ने कार्यक्रम मे भाग लिया l

राजस्थान के राजसमंद जिले के एस. पी सेवा संस्थान के सचिव ओम कंवर सोलंकी के महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य आदि जेसे अनेक शेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने पर नेपाल सरकार के उपप्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस गिरिशचंद्रा लाल,  पूर्व उपप्रधानमंत्री टॉप बहादुर राय मांझी व रामचंद्र पोडेल,  नेपाल सरकार के मंत्रि मोतीलाल दुग्गड व डॉ. दिमप्ल जा आदि ने अंतर्राष्टिय स्तर पर एशिया कॉन्टिनेट अवॉड से सम्मानित किया। इसि दोरान

ओम सोलंकी ने अपने संबोधन में   मे कहा कि भारत नेपाल के सम्बन्ध रोटि - बेटी जेसे है विश्व मे ऐसा कोइ अन्य राष्ट्रीय नहीं है जिससे भारत का ऐसा अटूट रिश्ता हो l ओर आज इस मंच पे मे सब्से छोटि बेटि हु, मे भारत कि बेटि होने के नाते मेरे ओर भारत कि ओर से नेपाल सरकार को नमन करते हुए धन्यवाद कत्ती हु आज मुझे एशिया कोन्टिनेट अवार्ड से सम्मानित किया ओर मेरे कार्य को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलि है l इस कार्य के दोरान संस्थान अध्यक्ष जिगर वैष्णव, राजस्थन सरकार के पुर्व शिक्षा मंत्रि ब्रिजकिशोरे शर्मा,नेपाल सरकार के पुर्व राजदूत विष्णु हरि, इंडो-नेपाल समरसता के निदेशक  माहविर कुमार टोरड़ी, सचिव कुल्दीप शर्मा आदि उपस्थित थे |

Post a Comment

0 Comments