मतदान तीन चरणों में होगा. पहला चरण 17 जनवरी, दूसरा चरण 22 जनवरी और तीसरा चरण 29 जनवरी को होगा ! प्रथम चरण 17 जनवरी 2020 को राजस्थान में पंचायत चुनाव सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक होंगे .मतदान की समाप्ति के साथ ही मतगणना भी शुरू हो जाएगी .18 जनवरी को यानी अगले दिन उपसरपंच का चुनाव होगा
तीन चरणो 17 जनवरी, 22 जनवरी व 29 जनवरी को होगा मतदान
जयपुर: प्रदेश में आज से लग जाएगी आदर्श आचार संहिता ।पंचायतीराज चुनाव की तारीखों का आज हो गया है ऐलान, राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का किया ऐलान । पंचायत चुनाव घोषणा होते ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है । पंचायत चुनाव 3 चरणों में होंगे.
7 जनवरी को संवीक्षा होगी, आरओ को संवीक्षा का अधिकार होगा. 9 जनवरी दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 9 जनवरी को ही सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे । मतदान तीन चरणों में होगा. पहला चरण 17 जनवरी, दूसरा चरण 22 जनवरी और तीसरा चरण 29 जनवरी को होगा ।
पंचायती राज चुनावों की आचार संहिता लागू, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस करके घोषणा की
शैक्षणिक योग्यता की शर्त हटी चुनाव में
पीएस मेहरा ने घोषित की तिथियां
3 चरणों मे होंगे पंच-सरपंच के चुनाव
पहला चरण
3691 ग्राम पंचायत, 36047 पंच के लिए होगा मतदान
7 जनवरी को जारी होगी लोकसूचना
8 जनवरी को नामांकन
9 जनवरी को जांच
9 जनवरी को ही नाम वापस
उसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटन
17 जनवरी को 8 से 5 बजे तक मतदान
मतदान के बाद मतगणना,
उप सरपंच का चुनाव 18 जनवरी को
दूसरा चरण
11 जनवरी को जारी होगी लोकसूचना
13 जनवरी को नामांकन
14 जनवरी को जांच
14 जनवरी को ही नाम वापस
उसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटन
22 जनवरी को 8 से 5 बजे तक मतदान
मतदान के बाद मतगणना,
उप सरपंच का चुनाव 23 जनवरी को
तीसरा चरण
18 जनवरी को जारी होगी लोकसूचना
20 जनवरी को नामांकन
21 जनवरी को जांच
21 जनवरी को ही नाम वापस
उसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटन
29 जनवरी को 8 से 5 बजे तक मतदान
मतदान के बाद मतगणना,
उप सरपंच का चुनाव 30 जनवरी को
0 Comments