Video News:किड्जी खेड़की दौला स्कूल में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया


गुरुग्राम:रेखा वैष्णव: किड्जी खेड़की दौला स्कूल में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। इसमें बच्चों ने सांता क्लॉज और एंजल्स की वेशभूषा पहनकर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। स्कूल प्रांगण में क्रिसमस ट्री बनाया गया। स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं दी


कार्यक्रम का शुभारंभ ईसा मसीह की प्रार्थना करके किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अविता यादव ने बच्चों को क्रिसमस डे की बधाई दी और सेंटर हेड हरिराम ने इस दिन के महत्व की बच्चों को जानकारी दी। 


बच्चों ने कविताएं, गाने, सोलो डांस, ग्रुप डांस की प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया। सभी बच्चों को चॉकलेट बांटी गई। 

स्कूल के प्रांगण को बड़े मनमोहक तरीके से सजाया गया। विद्यालय में क्रिसमस ट्री को आकर्षक ढंग से सजाया गया। 

पेरेंट्स के द्वारा फॅमिली डांस परफॉरमेंस,ड्राइंग कम्पटीशन के विजेताओं को सर्टिफिकेट भी बाटे गए ,बच्चो के पिता के लिए भी गेम कम्पटीशन का आयोजन किया गया

गीताली के माता पिता को फॅमिली डांस कम्पटीशन में प्रथम और अंशी के पेरेंट्स को दूसरा स्थान मिला ,बच्चो के पिता के लिए आयोजित गेम कम्पटीशन में प्रथम स्थान पियूष के पिता और दूसरा स्थान अनमोल के पिता को मिला, 

इस मौके पर पिंकी ,समन्विता, सूमी,जस्मीन , प्रधानाचार्य व पूरा स्टाफ मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments