भीलवाड़ा में प्रतापनगर थानाधिकारी थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, घूसखोर दीवान और सिपाही क़ो भेजा जेल
भीलवाडा । भ्रष्टाचार के मामले में प्रताप नगर सीआई चेनाराम चौधरी का नाम आने के बाद और कार्यवाही के बाद थाने से गैरहाजिर रहने के कारण उन्हें लाइन हाजिर करने के आदेश पारित हुए है चौधरी कल एसीबी की कार्यवाही के दौरान थाने से गैर हाजिर मिले थे वही भ्रष्टाचार में लिप्त हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश और कॉन्स्टेबल सहीराम क़ो आज न्यायालय में पेश किया जहा से दोनो क़ो 24 दिसंबर तक के लिये न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है । गौरतलब है की रविवार क़ो एससीबी ने प्रतापनगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल सही राम और सिपाही ओम प्रकाश क़ो तीन लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया था आरोपी ओम प्रकाश क़ो होटल रेडियेन्स से एक लाख रुपए के साथ रंगे हाथो पकड़ा था और दीवान सहीराम क़ो थाने से गिरफ्तार किया था । दोनो ने सी आई चेनाराम के नाम से तीन लाख रुपए फरियादी टोंक निवासी नवीन टांक से चीटफंड मामले में समझौता कराने की एवज में मांगी थी ।
भीलवाडा । भ्रष्टाचार के मामले में प्रताप नगर सीआई चेनाराम चौधरी का नाम आने के बाद और कार्यवाही के बाद थाने से गैरहाजिर रहने के कारण उन्हें लाइन हाजिर करने के आदेश पारित हुए है चौधरी कल एसीबी की कार्यवाही के दौरान थाने से गैर हाजिर मिले थे वही भ्रष्टाचार में लिप्त हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश और कॉन्स्टेबल सहीराम क़ो आज न्यायालय में पेश किया जहा से दोनो क़ो 24 दिसंबर तक के लिये न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है । गौरतलब है की रविवार क़ो एससीबी ने प्रतापनगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल सही राम और सिपाही ओम प्रकाश क़ो तीन लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया था आरोपी ओम प्रकाश क़ो होटल रेडियेन्स से एक लाख रुपए के साथ रंगे हाथो पकड़ा था और दीवान सहीराम क़ो थाने से गिरफ्तार किया था । दोनो ने सी आई चेनाराम के नाम से तीन लाख रुपए फरियादी टोंक निवासी नवीन टांक से चीटफंड मामले में समझौता कराने की एवज में मांगी थी ।
0 Comments