-नमो नमो मोर्चा (भारत) की ओर से किया गया आयोजन
-बीजेपी वरिष्ठ नेता एवं प्रसिद्ध उद्योगपति बोधराज सीकरी ने दिये मैनेजमेंट के टिप्स
-बीजेपी वरिष्ठ नेता एवं प्रसिद्ध उद्योगपति बोधराज सीकरी ने दिये मैनेजमेंट के टिप्स
गुरुग्राम। शुक्रवार को यहां हुये वंदन कार्यक्रम में राजनीति और प्रबंधन का मिश्रण देखने को मिला। विशिष्ट के रूप में पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं उद्योगपति बोधराज सीकरी ने जहां हर क्षेत्र में प्रबंधन को महत्वपूर्ण बताया तो वहीं गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला (एडवोकेट) ने सफलता के लिए एकजुटता को। दोनों की बातों से इत्तेफाक रखते हुये जनता ने इनका तालियों से स्वागत व अभिनंदन किया।
नमो नमो मोर्चा (भारत) की ओर से यहां भीम नगर में हुये समारोह में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं उद्योगपति बोधराज सीकरी ने मैनेजमेंट यानी प्रबंधन पर कम समय में सारगर्भित बातें करके अपने अनुभव से परिचय कराया। बोधराज सीकरी ने कहा कि प्रबंधन हर जगह पर होना बहुत जरूरी है। इसके बिना हम सफलता की कल्पना नहीं कर सकते। जिंदगी में फैसले लेने से पूर्व अध्ययन, समीक्षा, मंथन और चिंतन करना चाहिये, फिर कोई निर्णय लेना चाहिये। चाहे वह निर्णय किसी भी क्षेत्र में लेना हो। उन्होंने खुशी जाहिर की कि मोर्चा देशहित में काम कर रही है। यह अच्छा और सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि आज देश में 65 फीसदी आबादी युवाओं की है। युवाओं को अपनी शक्तियों को पहचानना चाहिये, ताकि वे समाज, राज्य और देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। नमो नमो मोर्चा (भारत) एक सराहनीय काम कर रहा है। इंडिया से भारत की ओर का लक्ष्य लेकर यह मोर्चा चल रहा है। हम सब यही चाहते हैं कि यह होना भी चाहिये। भारत को फिर से विश्वगुरू बनाना है। इसमें युवाओं की अहम भागीदारी होनी चाहिये।
नमो-मनो ने बदल दिये राजनीति के मायने: सुधीर सिंगला
इस कार्यक्रम में गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राजनीति के मायने बदल दिये हैं। उन्होंने जनता से कहा कि अगर मोदी जी को चाहते हो तो मनोहर जी को चाहना होगा। एक देश तो दूसरा प्रदेश के विकास और मजबूती को कटिबद्ध है। इनका साथ देश और प्रदेश की जनता को देना चाहिये। क्योंकि इन हस्तियों ने राजनीति के मायने बदल दिये हैं। भय और भ्रष्टाचार से आगे की सोचकर दोनों ने देश-प्रदेश के विकास को अहमियत दी है। विधायक सुधीर सिंगला ने रामायण की चौपाई सुनाई। जिसमें कहा गया है कि-शिव द्रोही मन भगत कहावा-सो नर सपनेहू मोहि न भावा।। शंकर विमुख भगति चह मोरी-सो नारकी मूढ़ मति थोरी।। श्रीराम कहते हैं कि जो शिव से द्रोण रखता है और मेरा भक्त कहलाता है तो वह मनुष्य सपने में भी मुझे नहीं पाता। शंकर से विमुख होकर जो मेरी भक्ति चाहता है वह मनुष्य नरकगामी, मुर्ख और अल्पबुद्धि है। इसलिए जो मुझे चाहता है, मेरा भक्त है वह शिवजी को भी चाहे और उनका भी भक्त बने। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि आज पूरा विश्व मोदी जी की नीतियों का अनुसरण कर रहा है। आतंकवाद को जिस तरह से मोदी जी ने सबक सिखाया है, वह अपने आप में ऐतिहासिक कार्य है। सिर्फ आतंकवाद ही नहीं बल्कि धारा-370 और राम मंदिर का फैसला देश में एक नजीर बन गया है। विधायक सुधीर सिंगला ने आगे कहा कि गुरुग्राम की जनता ने उन्हें चुना, वे इसका तहेदिल से धन्यवाद करते हैं।
युवाओं की भागीदारी से बढ़ती है काम की गति: कक्कड़
इस कार्यक्रम में गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राजनीति के मायने बदल दिये हैं। उन्होंने जनता से कहा कि अगर मोदी जी को चाहते हो तो मनोहर जी को चाहना होगा। एक देश तो दूसरा प्रदेश के विकास और मजबूती को कटिबद्ध है। इनका साथ देश और प्रदेश की जनता को देना चाहिये। क्योंकि इन हस्तियों ने राजनीति के मायने बदल दिये हैं। भय और भ्रष्टाचार से आगे की सोचकर दोनों ने देश-प्रदेश के विकास को अहमियत दी है। विधायक सुधीर सिंगला ने रामायण की चौपाई सुनाई। जिसमें कहा गया है कि-शिव द्रोही मन भगत कहावा-सो नर सपनेहू मोहि न भावा।। शंकर विमुख भगति चह मोरी-सो नारकी मूढ़ मति थोरी।। श्रीराम कहते हैं कि जो शिव से द्रोण रखता है और मेरा भक्त कहलाता है तो वह मनुष्य सपने में भी मुझे नहीं पाता। शंकर से विमुख होकर जो मेरी भक्ति चाहता है वह मनुष्य नरकगामी, मुर्ख और अल्पबुद्धि है। इसलिए जो मुझे चाहता है, मेरा भक्त है वह शिवजी को भी चाहे और उनका भी भक्त बने। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि आज पूरा विश्व मोदी जी की नीतियों का अनुसरण कर रहा है। आतंकवाद को जिस तरह से मोदी जी ने सबक सिखाया है, वह अपने आप में ऐतिहासिक कार्य है। सिर्फ आतंकवाद ही नहीं बल्कि धारा-370 और राम मंदिर का फैसला देश में एक नजीर बन गया है। विधायक सुधीर सिंगला ने आगे कहा कि गुरुग्राम की जनता ने उन्हें चुना, वे इसका तहेदिल से धन्यवाद करते हैं।
युवाओं की भागीदारी से बढ़ती है काम की गति: कक्कड़
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की चेयरपर्सन गार्गी कक्कड़ ने कहा कि जहां युवा होता है वहां काम की गति बढ़ती है। नमो नमो मोर्चा में शामिल युवाओं की देश के प्रति अच्छी और सकारात्मक सोच है। ये अच्छे विजन को लेकर चल रहे हैं। इससे क्षेत्र, देश व आने वाली पीढिय़ों का विकास होगा। नमो नमो मोर्चा विकास में अपना अहम रोल अदा करेगा।
समारोह में इनकी रही उपस्थिति
समारोह में इनकी रही उपस्थिति
विधायक सुधीर सिंगला के स्वागत, वंदन और अभिनंदन कार्यक्रम में नमो नमो मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष बलबीर सिंह सिसोदिया, भारतीय खाद्य निगम की सदस्य रिचा वशिष्ठ, मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकित अल्घ, पार्षद सीमा पाहुजा, भाजपा सरस्वती मंडल से अभिषेक, एसके कक्कड़, रमेश कुमार, सुरेश, योगेश, शुभम, विक्रांत, विशाल, सुरेश सिंह, जतिन सोढी समेत काफी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। मंच संचालन सुरेश द्विवेदी व शुभम तिवारी ने किया।
0 Comments