चांदना व आंजना के आतिथ्य मे होगा मेवाडा का पदभार ग्रहण

आमेट (पवन वैष्णव) नगरपालिका के नवनिर्वाचित चैयरमेन कैलाश मेवाडा ,उपचैयरमेंन मिरू खां मसुरी सहित सभी पार्षदगणो के पदभार ग्रहण समारोह गुरूवार 12दिसंबर को नगर पालिका कार्यालय में आयोजित किया जाएगा  ।

पुर्व विधायक कुम्भलगढ गणेश सिंह परमार ने बताया कि  कार्यक्रम कि अध्यक्षता सहकारिता मंत्री राजस्थान सरकार एवं राजसमंद प्रभारी मंत्री  उदय लाल आंजना , अति विशिष्ट अतिथि  युवा मामले एवं खेल मंत्री राजस्थान सरकार अशोक चांदना , मुख्य अतिथि विधायक सहाड़ा  कैलाश त्रिवेदी ,भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत , अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी राजसमंद देवकीनंदन गुर्जर , नारायण सिंह भाटी ,  पिसीसी सदस्य  हरी सिंह राठौड़ , पुर्व विधायक कुम्भलगढ गणेश सिंह परमार आदी अतिथीयो के सानिध्य में गुरुवार 12 दिसम्बर को पदभार ग्रहण किया जायेगा ।

Post a Comment

0 Comments