आमेट (पवन वैष्णव) नगरपालिका के नवनिर्वाचित चैयरमेन कैलाश मेवाडा ,उपचैयरमेंन मिरू खां मसुरी सहित सभी पार्षदगणो के पदभार ग्रहण समारोह गुरूवार 12दिसंबर को नगर पालिका कार्यालय में आयोजित किया जाएगा ।
पुर्व विधायक कुम्भलगढ गणेश सिंह परमार ने बताया कि कार्यक्रम कि अध्यक्षता सहकारिता मंत्री राजस्थान सरकार एवं राजसमंद प्रभारी मंत्री उदय लाल आंजना , अति विशिष्ट अतिथि युवा मामले एवं खेल मंत्री राजस्थान सरकार अशोक चांदना , मुख्य अतिथि विधायक सहाड़ा कैलाश त्रिवेदी ,भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत , अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी राजसमंद देवकीनंदन गुर्जर , नारायण सिंह भाटी , पिसीसी सदस्य हरी सिंह राठौड़ , पुर्व विधायक कुम्भलगढ गणेश सिंह परमार आदी अतिथीयो के सानिध्य में गुरुवार 12 दिसम्बर को पदभार ग्रहण किया जायेगा ।
पुर्व विधायक कुम्भलगढ गणेश सिंह परमार ने बताया कि कार्यक्रम कि अध्यक्षता सहकारिता मंत्री राजस्थान सरकार एवं राजसमंद प्रभारी मंत्री उदय लाल आंजना , अति विशिष्ट अतिथि युवा मामले एवं खेल मंत्री राजस्थान सरकार अशोक चांदना , मुख्य अतिथि विधायक सहाड़ा कैलाश त्रिवेदी ,भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत , अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी राजसमंद देवकीनंदन गुर्जर , नारायण सिंह भाटी , पिसीसी सदस्य हरी सिंह राठौड़ , पुर्व विधायक कुम्भलगढ गणेश सिंह परमार आदी अतिथीयो के सानिध्य में गुरुवार 12 दिसम्बर को पदभार ग्रहण किया जायेगा ।
0 Comments