धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
गांव भाकली के राजकीय प्राथमिक स्कूल में समग्र शिक्षा के तहत सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अधिकारियों के पारस्परिक प्रभाव कार्यक्रम के तहत राजकीय महाविद्यालय नाहड़ के प्राचार्य डा. सूर्यपाल यादव ने विद्यार्थियों के साथ बच्चों से सीधा संवाद किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी से कहा कि वे अपने भीतर छुपी प्रतिभा को पहचाने और अपने लक्ष्य का निर्धारण करके सही दिशा में आगे बढ़े तभी सफलता आपके कदम चूमेगी। विद्यार्थियों को मोबाइल से दूर रहने की नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में मोबाइल का अधिक इस्तेमाल समय की बर्बादी के अलावा कुछ नहीं। उन्होंने ऐसा करने से बच्चों की क्षमता कम होने तथा उनमें सोचने-समझकर निर्णय लेने की दक्षता के प्रभावित होने की बात भी कही।
उन्होंने बच्चों से अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए अधिकाधिक पुस्तकें एवं अखबार पढने की सलाह भी दी। इसके अलावा उन्होंने संतुलित आहार को अपनाने के साथ ही स्वच्छता के माहौल को खुद और अपने घर-गांव में बढावा देने की अपील की। इस मौके पर प्राध्यापक उमा यादव, राम अवतार, राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता भूदत्त शर्मा, मुख्य शिक्षिका आशा रानी ने बताया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का बेहतरीन माहौल है और सरकारी स्कूलों द्वारा अच्छे परिणाम दिए जा रहे हैं। अधिकतर सरकारी स्कूलों में विद्यार्जन करने वाले विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में उच्च मुकाम हासिल कर रहे हैं। इस मौके पर विशाल, सचेंद्र, कमल, रीमन, पुष्पा देवी आदि शिक्षण स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
रेवाड़ी फोटो 2: राजकीय प्राथमिक स्कूल भाकली में विद्यार्थियों के साथ पारस्परिक संवाद करते हुए नाहड़ कालेज के प्राचार्य डा. सूर्यपाल यादव।
0 Comments