झुंझुनूं जिले गुढ़ागौड़जी थाने पर ACB का छापा, एसीबी झुंझुनू टीम की ट्रैप कार्रवाई
झुंझुनू एसीबी ने की बड़ी कार्रवाई । चंवरा चोकी का हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार रंगे हाथों पकड़ा गया । झुंझुनूं जिले गुढ़ागौड़जी थाने पर ACB का छापा, हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार को किया ट्रैप । परिवादी जयप्रकाश कुलहरी की कंटेनर गाड़ी 709 के एक्सीडेंट के मुकदमे में मदद करने के एवज में 3000 रुपये की मांग की थी रिश्वतखोर हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार, 2 हजार रुपए ले चुका था पहले सत्यापन के मौके पर अब शेष एक हजार रुपये लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथों किया ट्रैप। दोरासर बस स्टैंड पर एक दुकान में हैड कांस्टेबल सुरेश को रिश्वत लेते हुए किया ट्रैप ।
झुंझुनूं एसीबी DSP शब्बीर खान ने की कार्रवाई ।
झुंझुनूं एसीबी DSP शब्बीर खान ने की कार्रवाई ।
0 Comments