सोहना विधायक कुंवर संजय सिंह ने दिया बिजली बचाने का संदेश
धनेश विद्यार्थी, नूंह।
जिला नूंह प्रशासन और पुलिस विभाग ने रविवार को तावडू शहर में रंगारंग राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सोहना विधायक कुंवर संजय सिंह ने आम लोगों और बच्चों के बीच बिजली बचाने का संदेश दिया। इस मौके पर डीएसपी तावडू भी मौजूद रहे।
इस मौके पर सोहना विधायक ने कहा कि सरकार राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को प्रशासन के साथ जोड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है। उन्होंने कहा कि मनोरंजन तो एक माध्यम है और सरकार का मकसद आप लोगों तक जनकल्याणकारी नीतियों का संदेश पहुंचाना है। इसलिए मानव अधिकारों के संरक्षण के अलावा बिजली बचत को अपनाए। उन्होंने कहा कि मानसिक परेशानी को दूर रखने के लिए लोग सुबह जल्द उठे और कसरत करने के साथ दौड़ करें।
कुंवर संजय ने कहा कि राहगीरी में इस बार बिजली बचत और मानव अधिकार को जागरूकता का विषय बनाया गया है क्योंकि 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस था जबकि 14 दिसंबर को बिजली संरक्षण दिवस मनाया गया है। डीएसपी ने अभिभावकों और बच्चों से अपने जीवन में मोबाइल को कम समय देने और रोजाना एक घंटा जरूर खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि छात्र अपना मन पसंद खेल खेले और अपने मित्रों के साथ हर बात सांझा करें और अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस का सहयोग करें।
नूंह फोटो 3: राहगीरी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देती बालिका।
राहगीरी कार्यक्रम में कलवाड़ी स्कूल के बच्चों ने समुह नृत्य मुकुट सिरमौर का मेरे चित चोर का और एकल नृत्य मेरा रंग दे बंसती चोला, तावडू स्कूल की टीम ने समुह गान मेरे यार सुदामा रे के अलावा मेवात माडल स्कूल तावडू का समुह नृत्य सानू कैंदी, नृत्य भोले शंकर भगवान का तांडव, लघु नाटिका जल संरक्षण मेव हाई स्कूल नूंह, के बच्चों ने नृत्य एवं भाषण मुकाबले में अपनी प्रतिभा दिखाई। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से आए बच्चे एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
नूंह फोटो 2 : सोहना विधायक कुंवर संजय सिंह राहगीरी कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए।
--------------
धनेश विद्यार्थी, नूंह।
0 Comments