सियाणा मैया मैया महोत्सव अंतिम दिन सैकड़ों का जन सैलाब उमड़ा
गाय बचेगी तो विश्व बचेगा
धरती माता मांग रही भोजन हम दे रहे जहर तो कैसे रुकेगा ग्लोबल वार्मिंग संत राकेश पुरोहित
जो चारागाह गोचर भूमि पर अतिक्रमण करें वो चांडाल संत राकेश पुरोहित
राजसमन्द केलवा ( पवन वैष्णव) क्षेत्र के सियाणा ग्राम पंचायत में स्थित श्री धेनु गोपाल गौशाला परिसर में आयोजित तीन दिवसीय गैया मैया महोत्सव सोमवार को संतों के सानिध्य में संपन्न हुआ वहीं प्रशासनिक संत हरे कृष्णा राकेश पुरोहित ने कहा कि धरती माता आज भोजन मांग रही है हम उसे यूरिया ,डीएपी रासायनिक खादो से जहर कुपोषित कर रहे हैं हमें धरती माता को गोमूत्र पंचगव्य से पोषित करना होगा नहीं तो देश में ग्लोबल वार्मिंग जलवायु परिवर्तन होते रहेंगे वही लोग भी कुपोषण के शिकार होंगे तथा भावना , चेतना शून्य होकर आसुरी प्रवृत्तियों से युक्त हो जाएंगे । हमें जन-जन में भाव चेतना जागृत करनी पड़ेगी तभी इस देश से गौ हत्या जैसे जघन्य पापों से मुक्ति मिलेगी ।हम फिर से गौ माता को प्रथम पूज्या जगत जननी माता का हमें घर घर प्रतिष्ठित कर गौ माता की सेवा करनी होगी तभी दया ,प्रेम स्नेह ,वात्सल्य का भाव जन-जन में जाग पाएगा । वही समाज में हो रहे बलात्कार ,शोषण ,अनाथालय ,वृद्ध आश्रम से मुक्ति मिल पाएगी । गौ माता की कृपा से ही परिवार प्रेम, सहयोग की भावना व्याप्त रहेगी । कलयुग कलयुग में सुख शांति देने वाली गौ मैया ही है
वही संत ने बताया कि जो चरागाह गोचर भूमि पर अवैध अतिक्रमण करता है वह चांडाल से भी अधिक भयंकर होता है उसकी दृष्टि अगर भोजन पर गिर जाए तो भोजन विष बन जाता है
सैकड़ों श्रोताओं के साथ संतों का सानिध्य
श्री धनु गोपाल गौशाला सियाणा में प्रशासनिक क्षमता हरे कृष्णा राकेश पुरोहित ,संत अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज सूरजकुंड, पथमेड़ा नंद गांव जगदीश चैतन्य महाराज ,मेवाड़ महामंडलेश्वर सीतारामदास, महामंडलेश्वर चेतन दास मुंगाणा, महामंडलेश्वर महंत मोनी रामदास महाराज रोकडिया हनुमान, सीताराम दास महाराज पंचमुखी गौशाला, संत प्रहलाद दास महाराज पारडी ,संत हरिदास महाराज आडावाड़ा ,डॉ बलराम दास महाराज स्वामी नारायण दास गौशाला कुंवारिया ,संत गोपी गिरी महाराज संत काशी गिरी महाराज सियाणा, संत निर्मल राम महाराज राम द्वारा केलवा आदि के सानिध्य में सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में गैया मैया मंगल महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
झूम उठा पंडाल
कथा के दौरान प्रशासनिक संत हरे कृष्णा राकेश पुरोहित ने जय गोमाता जय गोपाल भक्तवत्सल प्रभु दीनदयाल .......भला करो भगवान सबका भला करो दाता दया निधान सबका भला करो...... श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवाय .....वही रात्रि भजन संध्या में मारा सतगुरु आया पावणा .....कटती गाया री सुन लो पुकार ........हल्दीघाटी में समर लड्यो वो चेतक रो असवार कठे मायड़ थारो वो पूत कठे ....गौ माता के भजनों का गायन किया गया जिस पर भक्त झुमकर नाच उठे गोमाता जय गोपाल के उद्घोष करने लगे।
गौ सेवा में सहयोग करने वालों को किया सम्मानित
श्री धेनु गोपाल गौशाला सियाणा के शुभारंभ कर्ता धर्मु गोपाल से लेकर आज तक निराश्रित असहाय गायों की सेवा में अर्थदान, भूमि दान देने वाले भामाशाह सहित सेवादारों कार्यकर्ताओं को महंत अवधेशानंद महाराज सूरजकुंड व प्रशासनिक संत हरे कृष्णा राकेश पुरोहित ने आयोजित समिति द्वारा इकलाई व गौ माता का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।इस दौरान कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा से प्रेरित होकर गौशाला में प्रयोग होने वाली सेवाएं गौ माता की सेवा करने का अरसा देने की घोषणा की।
गाय के लाडले बने भक्त
गो माता के लाडले बनने के लिए को भक्त गाय के गोद गए जिसमें गाय के गोद जाने के लिए गौ माता के मासिक खर्चा 11 सो रुपए और वार्षिक खर्च ₹11000 देकर गाय के लाडले बने ,प्रथम दिन 11 भक्त गाय के लाडले, दूसरे दिन 17 भक्त , तीसरे दिन 51 भक्त गौ माता के लाडले बने । जिससे कुल राशि एक लाख की राशि एकत्रित की गई।
तुलादान के प्रति दिखा गो भक्तों का उत्साह
तुलादान मैं लोगों ने अपने बालको व अपने बुजुर्ग माता-पिता के कर्ज को उतारने के लिए उनके बराबर गेहूं ,गुड़ ,तेल ,जो, चावल, दलिया सहित कई खाद्य सामग्रियों का तुलादान किया करीब 11 लाख की राशि तुलादान द्वारा गोग्रास जमा की गई ।
Hide quoted text
भाव क्रान्ति की पहल प्रशासनिक संत की ओर से
सियाणा मैया मैया महोत्सव अंतिम दिन सैकड़ों का जन सैलाब उमड़ा
गाय बचेगी तो विश्व बचेगा
धरती माता मांग रही भोजन हम दे रहे जहर तो कैसे रुकेगा ग्लोबल वार्मिंग संत राकेश पुरोहित
जो चारागाह गोचर भूमि पर अतिक्रमण करें वो चांडाल संत राकेश पुरोहित
केलवा क्षेत्र के सियाणा ग्राम पंचायत में स्थित श्री धेनु गोपाल गौशाला परिसर में आयोजित तीन दिवसीय गैया मैया महोत्सव सोमवार को संतों के सानिध्य में संपन्न हुआ वहीं प्रशासनिक संत हरे कृष्णा राकेश पुरोहित ने कहा कि धरती माता आज भोजन मांग रही है हम उसे यूरिया ,डीएपी रासायनिक खादो से जहर कुपोषित कर रहे हैं हमें धरती माता को गोमूत्र पंचगव्य से पोषित करना होगा नहीं तो देश में ग्लोबल वार्मिंग जलवायु परिवर्तन होते रहेंगे वही लोग भी कुपोषण के शिकार होंगे तथा भावना , चेतना शून्य होकर आसुरी प्रवृत्तियों से युक्त हो जाएंगे । हमें जन-जन में भाव चेतना जागृत करनी पड़ेगी तभी इस देश से गौ हत्या जैसे जघन्य पापों से मुक्ति मिलेगी ।हम फिर से गौ माता को प्रथम पूज्या जगत जननी माता का हमें घर घर प्रतिष्ठित कर गौ माता की सेवा करनी होगी तभी दया ,प्रेम स्नेह ,वात्सल्य का भाव जन-जन में जाग पाएगा । वही समाज में हो रहे बलात्कार ,शोषण ,अनाथालय ,वृद्ध आश्रम से मुक्ति मिल पाएगी । गौ माता की कृपा से ही परिवार प्रेम, सहयोग की भावना व्याप्त रहेगी । कलयुग कलयुग में सुख शांति देने वाली गौ मैया ही है
वही संत ने बताया कि जो चरागाह गोचर भूमि पर अवैध अतिक्रमण करता है वह चांडाल से भी अधिक भयंकर होता है उसकी दृष्टि अगर भोजन पर गिर जाए तो भोजन विष बन जाता है
सैकड़ों श्रोताओं के साथ संतों का सानिध्य
श्री धनु गोपाल गौशाला सियाणा में प्रशासनिक क्षमता हरे कृष्णा राकेश पुरोहित ,संत अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज सूरजकुंड, पथमेड़ा नंद गांव जगदीश चैतन्य महाराज ,मेवाड़ महामंडलेश्वर सीतारामदास, महामंडलेश्वर चेतन दास मुंगाणा, महामंडलेश्वर महंत मोनी रामदास महाराज रोकडिया हनुमान, सीताराम दास महाराज पंचमुखी गौशाला, संत प्रहलाद दास महाराज पारडी ,संत हरिदास महाराज आडावाड़ा ,डॉ बलराम दास महाराज स्वामी नारायण दास गौशाला कुंवारिया ,संत गोपी गिरी महाराज संत काशी गिरी महाराज सियाणा, संत निर्मल राम महाराज राम द्वारा केलवा आदि के सानिध्य में सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में गैया मैया मंगल महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
झूम उठा पंडाल
कथा के दौरान प्रशासनिक संत हरे कृष्णा राकेश पुरोहित ने जय गोमाता जय गोपाल भक्तवत्सल प्रभु दीनदयाल .......भला करो भगवान सबका भला करो दाता दया निधान सबका भला करो...... श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवाय .....वही रात्रि भजन संध्या में मारा सतगुरु आया पावणा .....कटती गाया री सुन लो पुकार ........हल्दीघाटी में समर लड्यो वो चेतक रो असवार कठे मायड़ थारो वो पूत कठे ....गौ माता के भजनों का गायन किया गया जिस पर भक्त झुमकर नाच उठे गोमाता जय गोपाल के उद्घोष करने लगे।
गौ सेवा में सहयोग करने वालों को किया सम्मानित
श्री धेनु गोपाल गौशाला सियाणा के शुभारंभ कर्ता धर्मु गोपाल से लेकर आज तक निराश्रित असहाय गायों की सेवा में अर्थदान, भूमि दान देने वाले भामाशाह सहित सेवादारों कार्यकर्ताओं को महंत अवधेशानंद महाराज सूरजकुंड व प्रशासनिक संत हरे कृष्णा राकेश पुरोहित ने आयोजित समिति द्वारा इकलाई व गौ माता का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।इस दौरान कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा से प्रेरित होकर गौशाला में प्रयोग होने वाली सेवाएं गौ माता की सेवा करने का अरसा देने की घोषणा की।
गाय के लाडले बने भक्त
गो माता के लाडले बनने के लिए को भक्त गाय के गोद गए जिसमें गाय के गोद जाने के लिए गौ माता के मासिक खर्चा 11 सो रुपए और वार्षिक खर्च ₹11000 देकर गाय के लाडले बने ,प्रथम दिन 11 भक्त गाय के लाडले, दूसरे दिन 17 भक्त , तीसरे दिन 51 भक्त गौ माता के लाडले बने । जिससे कुल राशि एक लाख की राशि एकत्रित की गई।
तुलादान के प्रति दिखा गो भक्तों का उत्साह
तुलादान मैं लोगों ने अपने बालको व अपने बुजुर्ग माता-पिता के कर्ज को उतारने के लिए उनके बराबर गेहूं ,गुड़ ,तेल ,जो, चावल, दलिया सहित कई खाद्य सामग्रियों का तुलादान किया करीब 11 लाख की राशि तुलादान द्वारा गोग्रास जमा की गई ।
0 Comments