शराब ठेकेदार से मंथली लेते हुए आबकारी निरोधक दल का प्रहराधिकारी गिरफ्तार ।

झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ में ACB की बड़ी कार्यवाही ।
शराब ठेकेदार से मंथली लेते हुए आबकारी निरोधक दल का प्रहराधिकारी पृथ्वीसिंह चढ़ा एसीबी के हत्थे ।
झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ में एसीबी की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के प्रहराधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एसीबी झुंझुनूं के प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर शब्बीर खान के नेतृत्व में टीम ने की। आरोपी पृथ्वी सिंह (52) सीकर जिले में श्रीमाधोपुर तहसील के गांव हासपुर का रहने वाला है। यहां झुंझुनूं जिले में नवलगढ़ कस्बे में आबकारी निरोधक दल में प्रहराधिकारी है। उसके खिलाफ गांव कुमावास, नवलगढ़ निवासी राजकुमार जाट ने शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि वह शराब की दुकान चलाता है। इसके लिए प्रहराधिकारी ने उससे तीन हजार रूपए मंथली बंधी रिश्वत मांग रहा है। जिसमें बंधी के एक हजार रूपए 2 दिसंबर को वसूल कर लिए। वहीं, एसीबी सत्यापन के दौरान आरोपी पृथ्वी सिंह ने शिकायतकर्ता राजकुमार से एक हजार रूपए रिश्वत के रूप में 5 दिसंबर को ले लिए। इसके बाद दिसंबर 2019 के तीन हजार रूपए मंथली की मांग की। सत्यापन के बाद एसीबी ने मंगलवार को ट्रेप का जाल बिछाया। जिसमें आरोपी पृथ्वी सिंह को एसीबी ने रिश्वत लेते वक्त रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उससे रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली । आरोपी पृथ्वीसिंह है नवलगढ़ में प्रहराधिकारी

Post a Comment

0 Comments