महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में पीडीकेएफ केंद्र मील का पत्थर साबित होंगे:MP दीयाकुमारी

आईडाना के बाद देवगढ़ में खोला दूसरा महिला सशक्तिकरण केंद्र 'प्रगति'

 पवन वैष्णव: राजसमंद:आमेट 29 दिसम्बर,प्रिंसेज दीयाकुमारी फाउंडेशन (पीडीकेएफ) के माध्यम से सांसद दीयाकुमारी ने देवगढ़ में महिलाओं को आत्मनिर्भार बनाने और आजीविका देने के लिये संसदीय क्षेत्र में एक और महिला सशक्तिकरण केंद्र प्रोजेक्ट 'प्रगति' का गठन किया गया है।

जिसका उद्घाटन भी शुक्रवार को 2019 की मिस वर्ड की सेकंड रनरअप सुमन रतन राव द्वारा किया गया। इस अवसर पर सांसद दीयाकुमारी द्वारा अपने भेजे गए संदेश में कहा कि इस तरह के महिला सशक्तिकरण केंद्र गरीब महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होंगे। वहीं उद्घाटन अवसर पर सुमन रतन राव ने इस तरह की गतिविधियों को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महिलाओं को आगे बढ़ने का सन्देश दिया।

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि इन केंद्रों पर महिलाओं को हस्त निर्मित/हथकरघा उद्योग सहित अन्यान्य कार्य सिखाए जाएंगे। बीते लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण को लेकर ठोस वादा किया था। उसी दिशा में यह बड़ा कदम है।

 ज्ञात रहे कि आम चुनावों में जनता से बड़े बड़े वादे किये जाते हैं। जितने बड़े नेता उतने ही बड़े वादे। इन वादों में कितनी सच्चाई छिपी होती है यह तो वक्त के साथ ही पता चलता है। जनता इनके वादों पर भरोसा जरूर करती है लेकिन  चुनाव निकलने के साथ ही वादे तो क्या जनता को ही बिसरा दिया जाता है। हां कुछ अपवाद भी होते हैं जिनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता है। यहां हम बात कर रहे हैं राजसमन्द की सांसद दीयाकुमारी की जिन्होंने न तो जनता को भुलाया और न ही अपने वादों को। लोकसभा चुनाव के दौरान जो वादे किए थे उन पर खरा उतरने का पूरा पूरा प्रयास कर रही है।

उन्होंने एक वादा किया था महिलाओं को रोजगार देने का ताकि वो आत्मनिर्भार बन सके। और उसी दिशा में उन्होंने कुछ कर गुज़रने का जज़्बा दिखाया है। इसी कड़ी में पिछले दिनों कुम्भलगढ़ विधानसभा के ग्राम आईडाना और भीम विधानसभा क्षेत्र के देवगढ़ क्षेत्र में महिलाओं को आजीविका प्रदान करने के लिए प्रिंसेज दीयाकुमारी फाउंडेशन के माध्यम से नए प्रशिक्षण केंद्रों का आगाज किया है। इन विकास केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को विभिन क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाएगा जिससे की वो आत्मनिर्भार बन सके। कहने को तो सांसद दीयाकुमारी जयपुर राजघराने की राजकुमारी है लेकिन असल मायने में राजसमन्द की एक अच्छी जन नेता साबित हो रही है।

Post a Comment

0 Comments