दूदू मे ज्वैलर्स की आँखों में मिर्ची डाल कर लाखो के आभूषण लूटने वाले लूटेरो को किया गिरफ्तार
जयपुर। जयपुर रेंज आईजी एस सेगांथिर और जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा लगातार जिले में ताबडतोड कार्रवाई करते दिख रहे है। जिसके चलते जिले में अपराध कम होते दिख रहे है। जयपुर जिले में चाहे नशे का कारोबार हो, चाहे मिलावटखोरों हो और चाहे किसी भी तरह की वारदात हों। इनकी टीम हर वारदातों का खुलासा कर अपराधियो को जेल की हवा खिला रही है।
ऐसा ही एक मामला 29 नम्बर की रात को हुआ था। जहां एक ज्वैलर्स की आंखों में मिर्च डाल कर लाखों रुपये के जेवरात लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात लोगों को धर—दबोचा है। वहीं उनके पास से लूटे गए जेवरात भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
एस सेगांथिर महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज ने बताया कि जयपुर ग्रामीण कस्बे के दूदू मे स्थित श्री कृष्णा ज्वैलर्स के मालिक चेतन सोनी का पुत्र कृष्णा सोनी 29 नम्बर की रात को अपनी दुकान से चांदी व सोने के आभूषण लेकर अपने घर की तरफ स्कूटी से जा रहा था। जैसे ही कृष्णा सोनी अपने घर के नजदीक पहुंचा वैसे ही एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए दो व्यक्तियों ने कृष्णा सोनी की आंख मे मिर्ची डाल कर जेवरात से भरा बैग छीन कर भाग गये।
जेवरात की कीमत 25 लाख रूपये बताई गई थी। दूदू के प्रतिष्ठित सुनार के साथ हुई लूट की इस वारदात को पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बहुत गंभीरता से लिया। पूरे मामले का खुलासा करने के लिए उनके नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गये। इस तरह के अपराध करने वाले पुराने अपराधियो की लोकेशन चैक किया गया। गठित टीम के अथक प्रयासो व पूछताछ से घटना का सुराग मिला। जिसके आधार पर कुछ संदिग्धो से पूछताछ की गई तो सम्पूर्ण घटना का खुलासा हो पाया।
जिस पर लखन सिह (21) निवासी दांतरी हाल मालपुरा रोङ दूदू जिला जयपुर,शाहरूख खान (22) निवासी लुहारो का चौक कस्बा दूदू जिला जयपुर, जुबैर अली (23) निवासी ब्यावर जिला अजमेर ,रहीश अहमद(21)निवासी इन्द्रा कॉलोनी दूदू जिला जयपुर,मोहम्मद आशीफ खान (20) निवासी बास बदनपुरा गलता गेट जयपुर ,मोहम्मद रिजवान (25) निवासी सुभाष चौक जयपुर व अन्सार मोहम्मद (30) निवासी देशवालीयों का मोहल्ला दूदू जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ मे सामने आया कि श्री कृष्णा आभूषण ज्वैलर्स के प्रतिष्ठान को पिछले करीब एक माह से रैकीकर रहे थे । रैकी के दौरान यह पता लगा कि श्री कृष्णा आभुषण ज्वैलर्स से रोज शाम को दुकान के आभूषण बिना सुरक्षा के स्कूटी पर घर ले जाया करता था। यह भी सामने आया कि इनमें से तीन आरोपित पूर्व में अवैध हथियार रखने व छीना झपटी करने के अपराधी रहे है तथा रहीस व जुबेर के जयपुर के अपराधी तत्वो से सम्पर्क थे।
लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए जयपुर से बुलाया
थानाधिकारी दीपक खण्डेलवाल ने बताया कि इस वारदात के लिये रहीस व जुबेर ने जयपुर के सुभाष चौक निवासी रिजवान व सैयद मोहल्ला निवासी आसिफ को दूदू बुलाया व 10-12 बार सम्पूर्ण रास्ते की रैकी करवाई। रहीस व जुबेर ने इस वारदात मे सहयोग के लिये दूदू निवासी शाहरूख व अंसार व लखन दरोगा को भी तैयार किया। 29 नम्बर को जुबेर व रहीस ने जयपुर से रिजवान व आसिफ को बुलाया जो कि अपनी अपनी बाइक को 200 फुट बाईपास पर खङी करके बस से दूदू पहुचे।
आरोपित लखन दरोगा को श्री कृष्णा आभूषण ज्वैलर्स की दुकान के सामने बैठाया गया तथा रात को जैसी ही दुकान से जेवरात का बैग लेकर स्कूटी से कृष्णा सोनी निकला,लखन ने इसकी सूचना फोन पर रहीस को दी तथा रहीस ने रिजवान व आसिफ को इसकी सूचना दी। रहीस व शाहरूख ने स्वयं की भूमिका के रूप मे यह तय किया । रिजवान व आसिफ जब आभूषण लूट कर आयेगे तो यदि कोई पीछे से अपराधियो की पीछा करता है तो उन्हे रोकेगे। इस कार्य के लिये रिजवान व आसिफ जयपुर से ही लाल मिर्च का खुला पाउडर खरीद कर साथ लेकर आये थे।
जैसे ही श्री कृष्णा ज्वैलर्स से कृष्णा सोनी आभुषण से भरा बैंग लेकर निकला तो रिजवान व आसिफ ने कृष्णा सोनी का पीछा किया व घर के पास सुनसान स्थान पर अपनी बाइक को कृष्णा सोनी की स्कूटी के आगे लगा दी व आसिफ ने अपने साथ लाई मिर्ची कृष्णा सोनी की आंख मे फेंकी और कृष्णा सोनी के पास रखा आभूषणो से भरा बैग लूट कर जयपुर की तरफ भाग गये । सुनसान जगह जाकर लूटे गए जेवरात के सात हिस्सों में बांटा और थोङा समय बीतने पर एक माह बाद इस माल का निस्तारण करने की बात सामने आई।
वहीं पुलिस ने आरोपियों से 500 ग्राम सोना व करीब 9 किलोग्राम चांदी बरामद की है। वहीं रहीस, जुबैर व लखन से पूछताछ मे यह भी सामने आया कि उनकी योजना दूदू मण्डी के एक व्यापारी को भी लूटने की थी, परन्तु इस घटना के बाद गिरफ्तार होने से वह घटना नही कर पाये। रिजवान व आसिफ को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है जिनकी शिनाख्त कार्यवाही करवायी जाएगी।
आरोपियोंं को पकडने के लिए इनकी रही विशेष भूमिका
पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि इस लूट के खुलासे में लक्ष्मण दास स्वामी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू , वृत्ताधिकारी वृत्त दूदू देवेन्द्र सिह, थानाधिकारी दीपक खण्डेलवाल दूदू, हैड कांस्टेबल रतनदीप ,सायर मल, साईबर सैल प्रभारी जयपुर ग्रामीण कांस्टेबल रामस्वजरूप , देशराज ,सांवरमल ,नरेन्द्र सिह की विशेष भूमिका रही
0 Comments