झुंझुनू जिले में सक्रिय टाॅप 10 में शुमार एवं 5000 रुपये ईनामी अपराधी गिरफ्तार
झुंझुनू जिले की थाना उदयपुरवाटी पुलिस ने गुरुवार को जिले के टॉप 10 में शुमार व 5000 रुपये इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। झुंझुनूं एसपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जितु उर्फ जितेन्द्र पुत्र श्री छोटुसिंह (22) थाना उदयपुरवाटी इलाके के रामरायका वाली ढाणी तन बागोरियाॅ की ढाणी का रहने वाला है। जिसके विरुद्ध थाना उदयपुरवाटी व नवलगढ पर मारपीट, अपहरण,आर्म्स एक्ट व लुट के प्रकरण पंजिबद्व है। जो दो तीन साल से लगातार लूट व मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
गुरुवार को कांस्टेबल श्री सुभाष चन्द्र को सूचना मिली कि जितु अपने चाचा की लडकी की शादी अटेंड करने रात को घर आया है। सूचना पुख्ता कर टीम आरोपी के घर पहुची। पुलिस के आने की भनक लगने पर जीतू घर से नंगे पैर भागने लगा जिसे करीब 2 किलो मीटर तक पीछा कर टीम ने दबोच लिया।
पुलिस अधीक्षक झुंझुनू श्री गौरव यादव ने बताया की सक्रिय वांछित अपराधियों की गिरफतारी के लिए महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज के आदेशानुसार वृताधिकारी नवलगढ श्री रामचन्द्र मूण्ड के सुपरविजन व थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा के नेतृत्व में थाना उदयपुरवाटी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
झुंझुनू जिले की थाना उदयपुरवाटी पुलिस ने गुरुवार को जिले के टॉप 10 में शुमार व 5000 रुपये इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। झुंझुनूं एसपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जितु उर्फ जितेन्द्र पुत्र श्री छोटुसिंह (22) थाना उदयपुरवाटी इलाके के रामरायका वाली ढाणी तन बागोरियाॅ की ढाणी का रहने वाला है। जिसके विरुद्ध थाना उदयपुरवाटी व नवलगढ पर मारपीट, अपहरण,आर्म्स एक्ट व लुट के प्रकरण पंजिबद्व है। जो दो तीन साल से लगातार लूट व मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
गुरुवार को कांस्टेबल श्री सुभाष चन्द्र को सूचना मिली कि जितु अपने चाचा की लडकी की शादी अटेंड करने रात को घर आया है। सूचना पुख्ता कर टीम आरोपी के घर पहुची। पुलिस के आने की भनक लगने पर जीतू घर से नंगे पैर भागने लगा जिसे करीब 2 किलो मीटर तक पीछा कर टीम ने दबोच लिया।
पुलिस अधीक्षक झुंझुनू श्री गौरव यादव ने बताया की सक्रिय वांछित अपराधियों की गिरफतारी के लिए महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज के आदेशानुसार वृताधिकारी नवलगढ श्री रामचन्द्र मूण्ड के सुपरविजन व थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा के नेतृत्व में थाना उदयपुरवाटी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
0 Comments