एडीजीपी ओमप्रकाश सिंह लोगों के बीच पहुंचे, प्रैसवार्ता आज
50 हजार से अधिक लोगों के मैराथन में शामिल होने का प्रशासनिक दावा
रेवाड़ी फोटो : युवाओं को जागरूक करते एडीजीपी ओमप्रकाश सिंह।
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानन्द की जयंती के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को रेवाड़ी में राज्यस्तरीय मैराथन आयोजित की जा रही है, जिसके लिए पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुटा है। खास बात यह है कि इस मैराथन को हरी झंड़ी दिखाने खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल आ रहे हैं तथा इसमें सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल भी शामिल होंगे। एडीजीपी ओमप्रकाश सिंह इस मैराथन में अधिकाधिक संख्या में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं।
उक्त अधिकारी मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी भी हैं, ने अपने रेवाड़ी प्रवास के दौरान पहले शनिवार को रेवाड़ी में जबकि दूसरे दिन रविवार को गांव काठूवास, लाधूवास, संगवाड़ी, मायन और खालेटा में जाकर गांवों के ग्रामीणों के साथ इंटर विलेज रन में दौड़ लगाई। उन्होंने ग्रामीणों को दौड़ को अपनी दिनचर्या में शामिल करके विभिन्न बीमारियों को भगाने की अपील की। इस मैराथन के लिए आन लाइन पंजीकरण का कार्य चल रहा है। उधर इस मैराथन को लेकर सोमवार को रेवाड़ी के सचिवालय में एडीजीपी ओपी सिंह ने मीडिया कर्मियों के रूबरू होंगे तथा उनसे इस युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम के बेहतर आयोजन के लिए महत्वपूर्ण सहयोग लेंगे। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को इस मैराथन के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है। 3 से 9 जनवरी तक ग्रामीण क्षेत्रों में इंटर विलेज रन कराई जा रही हैं, जिसके तहत सभी 358 गांवों को किया जाएगा। उन्होंने युवाओं को बेहतर स्वास्थ्य देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इस मैराथन को युवाओं के लिए एक सौगात बताया। विलेज रन में नायब तहसीलदार और बीडीपीओ बावल समेत अन्य ग्रामीण शामिल हुए।
------------------
0 Comments