दमोह से रजत दास वैष्णव की रिपोर्ट
दमोह: 9 जनवरी: नगर में एक यात्री बस द्वारा एक बच्चे को टक्कर मार देने से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। आज 9 जनवरी गुरुवार को प्रातः जब लव-कुश नामदेव पिता राजेश नामदेव सड़क पार कर रहा था उसी समय दमोह से पटेरा की ओर जाने वाली नूरी बस ने धर्मपुरा वार्ड में सड़क पर जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते बालक के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

जानकारी मिलते ही वार्ड वासियों ने जमकर हंगामा किया और सूचना पुलिस को दी सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस ने बस जप्त कर लिया गया है बस का चालक बस छोड़ कर भाग गया पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है। ज्ञात हो कि दमोह में चारों ओर बाईपास मार्ग बनाए हुए हैं परंतु बस मालिकों एवं तथाकथित नेताओं के हस्तक्षेप के चलते बसें नगर के व्यस्ततम मार्गों से होकर ही निकलती है । घटना नगर के व्यस्ततम एवं रहवासी क्षेत्र की है ।
दमोह: 9 जनवरी: नगर में एक यात्री बस द्वारा एक बच्चे को टक्कर मार देने से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। आज 9 जनवरी गुरुवार को प्रातः जब लव-कुश नामदेव पिता राजेश नामदेव सड़क पार कर रहा था उसी समय दमोह से पटेरा की ओर जाने वाली नूरी बस ने धर्मपुरा वार्ड में सड़क पर जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते बालक के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

0 Comments