क्राइम कंट्रोल के लिहाज से संतोषपूर्ण रहा है पिछला वर्ष- डॉ भूपेंद्र सिंह DGP राजस्थान

डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने पेश किए आंकड़े, बोले-क्राइम कंट्रोल के लिहाज से संतोषपूर्ण रहा है पिछला वर्ष
पुलिस महानिदेशक राजस्थान भुपेन्द्र सिंह ने प्रदेश में 18 पुलिस अधिकारियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी ।



प्रदेश के पुलिस महानिदेशक भुपेन्द्र सिंह यादव एक्शन में प्रदेश के 18 पुलिस अधिकारियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी ।
प्रदेश के डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने आज पुलिस मुख्यालय पर नए साल में पुलिस की प्राथमिकताओं को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेस की. इस दौरान डीजीपी ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि क्राइम कंट्रोल के लिहाज से पिछला वर्ष संतोषपूर्ण रहा है. वहीं इस वर्ष और बेहतर काम करने का प्रयास रहेगा. डीजीपी ने इस साल यानि 2020 में किए जाने वाले नवाचार और भावी योजनाओं के बारे में भी बताया

470 इनामी बदमाश गिरफ्तार:

DGP भूपेंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा कि साल 2019 में कानून व्यवस्था को लेकर कई नए कदम उठाए गए. थानों में स्वागत कक्ष बनाए गए. वहीं डीजी एमएल लाठर ने कहा कि 2019 में कानून व्यवस्था नियंत्रण में रही, हालांकि सात सांप्रदायिक तनाव हुए हैं. उन्होंने कहा कि 54 हजार लोगों को ज्यादा रिलीफ मिला है, 46 हजार ज्यादा मामलों का निस्तारण किया गया. वहीं अवैध हथियार, मादक पदार्थों के खिलाफ़ अभियान भी चलाया गया. इसके अलावा 470 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया. सभी जिलों, थानों में प्राथमिकताओं को भेजा जा चुका है

माफिया पर लगाम:

बता दें कि राजस्थान में माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए डीजीपी भूपेन्द्र सिंह यादव ने 14 आईपीएस एवं दो एडिशनल एसपी स्तर के अफसरों की टीम बनाई है. प्रत्येक अफसर को अलग-अलग टास्क दिया गया. अब ये अफसर अपराध रोकथाम, माफियाओं पर लगाम लगाने और मजबूत अनुसंधान करने के लिए प्लानिंग रिपोर्ट बनाएंगे
सभी अफसर 7 जनवरी तक अपना प्लान सबमिट करेंगे

राजस्थान पुलिस महानिदेशक भुपेन्द्र सिंह फूल एक्शन में प्रदेश के 18 पुलिस अधिकारियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी ! प्रदेश में संगठित अपराधों के नियत्रंण की सौंपी जिम्मेदारी । सभी अधिकारियों ने अपनी कार्ययोजना बनाई, जल्द ही प्रदेश में होगी इस पर बड़ी कार्रवाई ।
एसपी केसरसिंह शेखावत को अवैध खनन का जिम्मा सौंपा ! जल्द प्रदेशभर में होगी अवैध खनन पर कार्रवाई

प्रदेश के इन अधिकारीयों को सौंपी ये जिम्मेदारियां

1-मादक पदार्थ-हेंमत शर्मा,एसपी गंगानगर
2-अवैध शराब तस्करी-विकास शर्मा,एसपी सीआईडी-सीबी जयपुर
3-अवैध हथियारों की तस्करी-दीपक भार्गव,एसपी कोटा शहर
4-अवैध खनन माफिया-केसर सिंह शेखावत,एसपी बांसवाड़ा
5-मानव तस्करी-जय यादव,एसपी डूंगरपुर
6-मिलावट व नकली पदार्थो संबंधी अपराध-शंकरदत्त शर्मा एसपी जयपुर ग्रामीण
7-वाहन चोरी-राहुल प्रकाश,उपायुक्त पुलिस यातायात जयपुर
8-जाली मुद्रा की तस्करी-राजन दुष्यन्त,एसपी कोटा ग्रामीण
9-भर्ती कोचिंग,नकल माफिया- गजेन्द्र सिंह जोधा,एएसपी एसओजी अजमेर
10-चिकित्सा क्षेत्र में संगठित माफिया-रवि सबरवाल,एसपी बांरा
11-साईबर माफिया-अभिजीत सिंह द्धितीय एसओजी जयपुर
12-सोशल मीडिया अपराध-अभिजीत सिंह द्धितीय एसओजी जयपुर
13-स्टेट हाइवे,एनएच हाइवे पर अवैध व्यावसायिक गतिविधिया-शंकरदत्त शर्मा एसपी जयपुर ग्रामीण
14-फर्जी बीमा माफिया-योगेश यादव,उपायुक्त पुलिय,जयपुर आयुक्तालय
15-भू माफिया-प्रीति जैन,उपायुक्त पुलिस,जयपुर मेट्रो
16-गौ तस्करी व पशुधन चोरी माफिया-पारिस अनिल देशमुख एसपी अलवर
17-ब्लैकमेलिंग माफिया-करण शर्मा,एएसपी एएसओजी जयपुर
18-सरकारी जमीन पर अतिक्रमण माफिया-मामन सिंह एसपी जेडीए जयपुर

Post a Comment

0 Comments