पिलानी पुलिस को मिली कामयाबी, अपहरण किए संदीप को मात्र 4 घंटे में बदमाशों से छुड़वाया

पिलानी पुलिस को मिली एक और बड़ी कामयाबी , पिलानी से अपहरण किए संदीप को मात्र 4 घंटे में  बदमाशों से छुड़वाया परिजनों को सौंपा

 पिलानी थाने में अपरहण कर व्यक्ति को गाड़ी में डालकर उठा ले जाने का मामला सामने आया थाना एसआई अनिल कुमार मीणा ने बताया कि थाने में फोन से इत्तला मिली कि 5 , 7 बदमाश संदीप भार्गव पुत्र धर्मपाल निवासी नुहन्द का अपहरण कर एक्सयूवी गाड़ी में डालकर उठा ले जा रहे हैं  । एस आई अनिल मीणा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक गौरव यादव तथा चिड़ावा डीएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा के निर्देशन में तथा थाना अधिकारी मदनलाल कड़वासरा के निकट सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई ।गठित टीम में अनिल कुमार  एसआई थाना पिलानी के नेतृत्व में  विजय सिंह एचसी ललित, एचसी रामनिवास  ,अंकित कुमार , अजीत सिंह चालक , संदीप कुमार , रामवीर,  राजकुमार आदि  थे । थानाधिकारी सूरजगढ़ सुरेंद्र मलिक , महावीर एससी धर्मवीर, योगेश , रवि चालक आदि  शामिल थे ।जिसने नाकाबंदी करते हुए हरियाणा के लोहारू,  सतनाली तथा चुरू जिले के हमीरवास , राजगढ़ जिले में नाकाबंदी करवाई तथा बदमाशों द्वारा अपहरणकर्ता के मोबाइल लोकेशन द्वारा गोपनीय तरीके तथा तकनीकी साधनों द्वारा सजगता पूर्वक अपरहण कर्ताओं की घेराबंदी करके गांव बसीरवास थाना लोहारू जोहड़ी में अपर्ता संदीप को अपहरण कर्ताओं के चंगुल से मात्र 4 घंटे के अंदर पिलानी पुलिस ने छुड़वा लिया। जिसके बाद संदीप को परिजनों को सौंप दिया गया है । जिसमें वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश हेमंत पुत्र जयपाल जाति जाट तथा अमित पुत्र सुखवीर जाति जाट निवासी दहीना रेवाड़ी को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है । पुलिस गिरफ्तार युवकों  से गहन पूछताछ कर रही है । पुलिस बाकी अपरण करता जो कि सरसों के खेत  का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए । पुलिस फरार बदमाशों के महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को मिले हैं।  पुलिस इन को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाकर हरियाणा में उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। शीघ्र अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लेगी।

Post a Comment

0 Comments