रा. व. मा. विद्यालय बेवल के प्रांगण में 71 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया


महेन्द्रगढ़ :  प्रमोद बेवल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेवल के प्रांगण में 71 वां गणतंत्र दिवस  हर्षोल्लास से मनाया गया "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" अभियान के अन्तर्गत गांव की सबसे अधिक पढ़ी-लिखी बेटी कुमारी मनीषा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थी खंड शिक्षा अधिकारी-कनीना शेरसिंह खिच्ची विशिष्ट अतिथि थे जबकि अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य दारासिंह ने की मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर ध्वजारोहण किया


मुख्य अतिथि गांव की होनहार बेटी ने अपने सम्बोधन में कहा कि गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है हमें सर्वप्रथम शहीदों को याद कर उन्हें नमन करना चाहिए स्वतन्त्रता सेनानियों और देश की सुरक्षा करने वाले बहादुर सैनिकों की बदौलत हम स्वतन्त्र गणतन्त्र भारत में सुख-शान्ति से जीवन जी रहे हैं उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्त्तव्यों का पालन करते हुए समाज राष्ट्र को मजबूत करना चाहिए  


विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ने गणतन्त्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा बताया कि बेवल के राजकीय स्कूल को "मुख्यमंत्री स्कूल सौन्दर्यीकरण योजना" में खंडस्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ।उन्होंने इसके लिए समस्त विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थियों तथा ग्रामवासियों को बधाई दी उन्होंने शिक्षकों से शिक्षा की गुणवत्ता के लिए अधिक समर्पण एवं निष्ठा से काम करने का आह्वान किया


कार्यक्रम में समाजसेवियों , दानदाताओं , पूर्व सैनिकों एक साल की बेटियों की माताओं को स्कूल की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया  कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य ने बताया कि एमआरआर फाउंडेशन बेवल  की ओर से बारहवीं कक्षा में प्रथम रही छात्रा अलका पुत्री धर्मेन्द्र  प्रथम को 1800 सौ रुपये दसवीं कक्षा में प्रथम रहे योगेंद्र पुत्र सुरेश को 1800 रूपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वागत गीत "देश मेरा रंगीला रंगीला...." पर बच्चों ने नृत्य किया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत स्कूल की छात्राओं ने नाटक के माध्यम से संदेश दिया "गुरुजी मेरा नाम मत काटो, मुझे पढ़ना है..."

इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य गौतमराम, डूंगरमल एक्स सुबेदार, समस्त ग्राम पंचायत बेवल, एसएमसी प्रधान हेमंत शर्मा एसएमसी प्रधान, पूर्व बीडीपीओ गौतमराम, पूर्व हिन्दी प्रवक्ता रामसिंह, पूर्व हिन्दी अध्यापक लालसिंह, कृष्णकुमार, अभय सिंह, सुरेंद्र सातोरिया, साहित्यकार एवं शिक्षाविद् प्रताप सिंह शास्त्री, सतवीर सिंह, लालसिंह नम्बरदार, पूर्व अध्यापक कृष्णकुमार, अमरसिंह बाबूजी समस्त स्टाफ विद्यार्थी आदि उपस्थित थे


Post a Comment

0 Comments