बुहाना में युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल लगाई आग, 90 फिसदी तक झुलसा

युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल लगाई आग, 90 प्रतिशत तक झुलसा
झुंझुनूं जिले के बुहाना में एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें की वार्ड 17 के रहने वाले सुनील मेघवाल पुत्र रामनिवास मेघवाल ने घर से बाहर निकल कर खुद पर पेट्रोल डाला और शिव मंदिर के पास आग लगा ली। जलता देख वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने एबुंलेंस को सूचना दी । उसके बाद एम्बुलेंस की मदद से बुहाना के राजकीय सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर घायल को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। डॉक्टर के मुताबिक 90 प्रतिशत झुलस चुका था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। और साथ ही युवक के आग लगाने के कारणों का भी पता लगाने में लगी हैं।

Post a Comment

0 Comments