गुरुग्राम में यदि बंदर करे परेशान तो इस नंबर पर करे शिकायत, तुरंत होगी कार्यवाही


गुरूग्राम, 1 जनवरी। क्षेत्र में आतंकी बंदरों की समस्या के समाधान हेतु नगर निगम गुरूग्राम द्वारा मथुरा की एजेंसी को कार्य दिया हुआ है। एजेंसी के प्रतिनिधि प्राप्त शिकायत के आधार पर आतंकी बंदरों को मानवीय तरीके से पकडक़र गुरूग्राम जिला की सीमा के बाहर छोड़ रहे हैं।

नगर निगम गुरूग्राम द्वारा इस एजेंसी को दिए गए कार्य की अवधि को बढ़ा दिया गया है। कोई भी नागरिक बंदरों से संबंधित समस्या के लिए मोबाइल नंबर 9568576200 8058409681 पर संपर्क कर सकते हैं। एजेंसी द्वारा बंदरों को मानवीय तरीके से पकड़ा जाएगा तथा वन्य प्राणी विभाग की देखरेख में बंदरों का स्वास्थ्य चैक करवाने उपरान्त वन्य प्राणी अभ्यारण में पुर्नवास हेतु छोड़ा जाएगा। 

एजेंसी द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम इस संदर्भ में समय-समय पर सरकार द्वारा जारी नियमों एवं हिदायतों की पूर्ण रूप से पालना करनी अनिवार्य है। पकड़े गए बंदरों के खाने-पीने का पूर्ण एवं उचित प्रबंध भी करना एजेंसी की ही जिम्मेदारी है। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा प्रति बंदर 1500 रूपए एजेंसी को दिए जाएंगे। 



Post a Comment

0 Comments