धनेश विद्यार्थी,
रेवाड़ी फोटो: बाबा साहब डा. बीआर अंबेडकर को माल्यार्पण करने पहुंचे समाजसेवी।
रेवाड़ी। धम्म भूमि-श्रेष्ठ जीवन के लिए एक आन्दोलन के सौजन्य से 202 वां शौर्य दिवस और नववर्ष पर एक-दूजे को मंगल कामनाएं दी गई। इस मौके पर भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की गढ़ी बोलनी रोड स्थित प्रतिभा पर माल्यार्पण किया गया। नववर्ष 2020 के पहले दिन पहली जनवरी 1818 को कोरेगांव में 500 महारों ने 28000 पेशावाओं पर विजय पाई। इस अवसर पर पूर्व रोडवेज निरीक्षक भगत सिंह बौद्ध, रमेश ठेकेदार, ओमप्रकाश भक्ति नगर, कर्ण सिंह नाहरवाल, गजराज बूडपुर आदि मौजूद रहे।
0 Comments