राजस्थान पुलिस के महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव ने आला अधिकारियों के साथ मिलकर जरुरतमंदो को ऊनी वस्त्र, कंबल, स्वेटर, गरम टोपियां इत्यादि भेंट किया ।
जयपुर- मानवीय मूल्यों का अनुसरण कर मानवता की मिसाल पेश करती राजस्थान पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-साथ राजस्थान पुलिस समाज के हर तबके के साथ कितनी आत्मीयता व स्वेदन शीलता रखती है इसकी मिसाल आज पुलिस के आला अधिकारियों ने इसमे खुद राजस्थान पुलिस के महानिदेशक डॉ. श्री भूपेंद्र सिंह यादव एवं श्री जग्गा श्री निवास राव अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आर्मी बटालियन
श्री जगदीशचंद्र शर्मा कमांडेंट पांचवी बटालियन आरएसी श्री भंवर सिंह नाथावत कमांडेंट चौधरी बटालियन आरएसी श्री राजेंद्र कुमार कमांडेंट चतुर्थ बटालियन आरएसी श्री विनीत कुमार बंसल कमांडेंट 13 बटालियन आरएसी एवं एवं आरएसी के जवानों ने नवजीवन कुष्ठ रोग आश्रम, आगरा रोड जयपुर, गरीबदास, कुष्ठ रोग आश्रम, बालाजी कुष्ठ रोग आश्रम , घाट के बालाजी जयपुर में कुष्ठ रोगी निशक्त जनों एवं जरूरतमंदों को प्रदेश में पड़ रही है असहनीय सर्दी के बचाव के लिए ऊनी वस्त्र, कंबल, स्वेटर, गरम टोपियां इत्यादि जरूरतमंदों को वितरण कर समाज को मानवता का संदेश दिया तथा समाज में कानून व्यवस्था बूटियों की अतिरिक्त भी पुलिस की समाज के प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका समाज सेवा एवं आमजन में विश्वास का उदाहरण भी पेश किया जोकि आम आदमी के लिए प्रेरणात्मक एवं अनुशरणीय है
0 Comments