बहरोड़ थाना स्टाफ एक बार फिर सुर्खियों में ASI समेत 4 पुलिसकर्मीयो को किया निलंबित

राजस्थान की बहरोड़ थाना पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में छा गई है । पपला गैंग कांड में सुर्खियों में रहने वाली थाना पुलिस इस बार थाने के ही कुछ पुलिसकर्मी अवैध वसूली करते पाये गए है बहरोड़ पुलिस थाना स्टाफ़ पर एक बार फिर लगा बदनामी का दाग । अवैध वसूली करते पकड़े गए ASI समेत 4 पुलिसकर्मीयो को किया सस्पेंड। प्राप्त जानकारी के अनुसार सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में बहरोड़ थाने का सहायक उप निरीक्षक रघुवीर मीणा, कांस्टेबल प्रभुदयाल, गजेन्द्र, और चालक जितेन्द्र शामिल हैं. ये लोग हाईवे पर गत 6 जनवरी को तूड़ी के लोडिंग वाहनों से अवैध वसूली करते पाए गए थे । इन सभी को बहरोड़ पुलिस उपाधीक्षक अतुल साहू ने वसूली करते हुए पकड़ा था । बाद में इस मामले की भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच करवाई तो मामला सही पाया गया । उसी के चलते पुलिसकर्मीयो को किया गया सस्पेंड ।

Post a Comment

0 Comments