अमृतसर में सम्मानित होंगे मण्डा विद्यालय के शिक्षक दिनेश वैष्णव


अजमेर :टीम अजेयभारत: नवोदय क्रांति परिवार भारत द्वारा नेशनल एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स अमृतसर पंजाब में आगामी दो से चार फरवरी को दूसरे राष्ट्रीय अधिवेशन व सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा के शिक्षक दिनेश वैष्णव को सम्मानित किया जाएगा व साथ ही उनके नवाचारों को राष्ट्रीय मैग्जीन में भी प्रकाशित किया जाएगा। उन्हें ये सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार व उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाएगा।

इस समारोह के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डवलपमेंट किंग्समीड इंग्लैंड के स्ट्रेटेजिक हेड डॉ.सज्जन सिंह रहेंगे। इस शिविर में राजस्थान के उन बारह शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने सरकारी स्कूल को बेहतर बनाने का कार्य किया है।

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के कारण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा में पदस्थ शिक्षक दिनेश वैष्णव के साथ ही धौलपुर से सत्यनारायण शर्मा, अलवर से दिनेश कुमार सैनी, बून्दी से रेहाना चिश्ती व शोभा कंवर, राजसमन्द से सरिता चौधरी, बाड़मेर से पुराराम चौधरी, मूलाराम माचरा व कैलाश गर्ग, नागौर से चेनाराम, सीकर से अब्दुल कलीम खान एवं टोंक से शाहीन अफरोज को भी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आमन्त्रित किया गया है। देश के विभिन्न राज्यों के शिक्षकों के साथ मिलकर राजस्थान के ये शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता पर मंथन करने के साथ ही अपने द्वारा किये गए नवाचारी प्रयासों को सभी के सम्मुख प्रस्तुत करेंगे।

तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में गतिविधि आधारित शिक्षण, शिक्षण अधिगम सामग्री, खेल-खेल में शिक्षा, विद्यालय प्रबन्धन, शिक्षण विधियों, प्रवेशोत्सव अभियान, स्मार्ट स्कूल एवं स्मार्ट क्लास के साथ ही हिन्दी, अंग्रेजी व गणित शिक्षण आदि विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। इस समारोह में देशभर के विभिन्न राज्यों के बेहतरीन नवाचारी सरकारी शिक्षक भाग लेंगे व अपने-अपने रिसर्च व नवाचारों की प्रस्तुतियां भी देंगे।

गौरतलब है कि शिक्षक वैष्णव ने मण्डा विद्यालय में कार्यग्रहण के बाद मात्र एक वर्ष में विभिन्न भामाशाहों को प्रेरित कर लाखों रुपये के विकास कार्य विद्यालय में करवाए है। इन्होंने विद्यालय में भारत दर्शन गलियारा, शिशुवाटिका, लहर कक्ष, अन्त्योदय टॉय बैंक, स्मार्ट क्लास, स्टेशनरी बैंक व बरामदा पुस्तकालय सहित विभिन्न नवाचारों के साथ ही विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक कक्षा में पंखे, फर्नीचर, ग्रीन मेटिंग, व्हाइट मार्कर बोर्ड आदि की व्यवस्था की है। विद्यालय के जरूरतमन्द विद्यार्थियों को मुख्यधारा में लाने के लिए भी ये प्रयासरत है। इन सभी कार्यों के लिए शिक्षक वैष्णव को पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर पर नवोदय क्रान्ति नेशनल अवार्ड व राजस्थान गौरव अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments